in

Gold Rate Today: तनिष्क, कल्याण ज्वैलर्स और मालाबार गोल्ड पर आज क्या है सोने का भाव? – India TV Hindi Business News & Hub

Gold Rate Today: तनिष्क, कल्याण ज्वैलर्स और मालाबार गोल्ड पर आज क्या है सोने का भाव?  – India TV Hindi Business News & Hub

[ad_1]

Photo:INDIA TV 5 दिसंबर, 2024 का सोने का भाव

Gold Rate Today: बुधवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 200 रुपये की गिरावट के साथ 79,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। इसके साथ ही 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव भी 200 रुपये गिरकर 78,600 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर बंद हुआ था। बताते चलें कि इन दिनों भारत में शादियों का सीजन चल रहा है और जिन घरों में शादियां हैं, वे जमकर सोने की खरीदारी कर रहे हैं। अगर आपके घर में भी शादी है और आप भी आज ज्वैलर्स की खरीदारी करने का प्लान बना रहे हैं तो सबसे पहले आपको अलग-अलग स्टोर्स के आज का गोल्ड प्राइस चेक कर लेना चाहिए।

5 दिसंबर, 2024 का सोने का भाव

यहां आपको प्रमुख ज्वैलर्स स्टोर पर आज यानी 5 दिसंबर, 2024 का गोल्ड प्राइस बताने जा रहे हैं। इससे आपको अलग-अलग स्टोर्स पर जाकर सोने का भाव मालूम करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यहां हम आपको तनिष्क, कल्याण ज्वैलर्स और मालाबार गोल्ड पर आज के सोने का भाव बताएंगे।

तनिष्क

टाटा ग्रुप के ब्रांड तनिष्क पर आज 22 कैरेट (916) वाले सोने का भाव 7210 रुपये प्रति 1 ग्राम यानी 72,100 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है।

कल्याण ज्वैलर्स

कल्याण ज्वैलर्स पर आज 22 कैरेट (916) वाले सोने का भाव 7140 रुपये प्रति 1 ग्राम यानी 71,400 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है।

जोयअल्लुकास

जोयअल्लुकास पर आज 22 कैरेट (916) वाले सोने का भाव 7140 रुपये प्रति 1 ग्राम यानी 71,400 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है।

मालाबार गोल्ड

मालाबार गोल्ड पर आज 22 कैरेट (916) वाले सोने का भाव 7140 रुपये प्रति 1 ग्राम यानी 71,400 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है।

बताते चलें कि ज्वैलरी बनाने में आमतौर पर 22 कैरेट वाले गोल्ड का ही इस्तेमाल होता है। आमतौर पर 24 कैरेट वाले गोल्ड को सिक्के या बार बनाने में इस्तेमाल किया जाता है। दरअसल, 24 कैरेट वाला गोल्ड, 22 कैरेट वाले गोल्ड की तुलना में नरम होता है। ऐसे में 24 कैरेट वाले गोल्ड से ज्वैलरी बनाने में दिक्कतें आती हैं।

Latest Business News



[ad_2]
Gold Rate Today: तनिष्क, कल्याण ज्वैलर्स और मालाबार गोल्ड पर आज क्या है सोने का भाव? – India TV Hindi

Rewari News: राज्यस्तरीय सांस्कृतिक महोत्सव फेस्ट में रावमावि संगवाड़ी की टीम रही अव्वल  Latest Haryana News

Rewari News: राज्यस्तरीय सांस्कृतिक महोत्सव फेस्ट में रावमावि संगवाड़ी की टीम रही अव्वल Latest Haryana News

Jind News: मुख्य न्यायाधीश दंडाधिकारी ने कारागार का किया निरीक्षण  haryanacircle.com

Jind News: मुख्य न्यायाधीश दंडाधिकारी ने कारागार का किया निरीक्षण haryanacircle.com