[ad_1]
Gold Rate: स्थानीय बाजार में लिवाली से सोने की कीमतों में लगातार तीसरे दिन तेजी रही और शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 700 रुपये उछलकर 82,000 रुपये प्रति 10 ग्राम की रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब पहुंच गई. अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी. बृहस्पतिवार को सोने की कीमत 81,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी.
81,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचा सोने का भाव
99.5 परसेंट शुद्धता वाले सोने का भाव 700 रुपये बढ़कर 81,600 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. पिछले कारोबारी सत्र में यह 80,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. हालांकि, शुक्रवार को चांदी की कीमत 500 रुपये घटकर 93,500 रुपये प्रति किलोग्राम रही, जो पिछले कारोबारी सत्र में 94,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
31 अक्टूबर को सोना पहुंचा था ऑलटाइम हाई पर
पिछले साल 31 अक्टूबर को स्थानीय बाजारों में 99.9 प्रतिशत शुद्धता और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना क्रमश: 82,400 रुपये और 82,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था.
क्यों दिख रही सोने में जोरदार तेजी
कारोबारियों ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोर रुख के बावजूद घरेलू बाजार में कीमती धातु में तेजी आई, जिसका मुख्य कारण आभूषण विक्रेताओं की ओर से अधिक मांग का होना है.
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी का दाम
वैश्विक स्तर पर कॉमेक्स सोना वायदा 21.10 डॉलर प्रति औंस घटकर 2,729.80 डॉलर प्रति औंस रह गया. इसके अतिरिक्त कॉमेक्स चांदी वायदा एशियाई बाजार में 1.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 31.26 डॉलर प्रति औंस पर रहा.
क्या कहते हैं कमोडिटी जानकार
कोटक सिक्योरिटीज में सहायक उपाध्यक्ष (कमोडिटी रिसर्च) कायनात चैनवाला ने कहा कि अमेरिका में घरों और औद्योगिक उत्पादन आंकड़ें आने से पहले सोना 2750 डॉलर प्रति औंस से थोड़ा नीचे आ गया है.
सोने और चांदी में आगे तेजी आने की उम्मीद
ग्लोबल परिस्थितियों को देखते हुए सोने और चांदी के दाम में तेजी आने की उम्मीद बन रही है और इसके पीछे डॉलर की चाल को भी अहम माना जा रहा है. ग्लोबल जियो-पॉलिटिकल स्थितियां इस समय गोल्ड और सिल्वर के दाम बढ़ने का रुख दिखा रही हैं.
ये भी पढ़ें
सरकार ने RINL के रिवाइवल प्लान पर लगाई मुहर, कंपनी के लिए 11,440 करोड़ रुपये की मंजूरी दी
[ad_2]
Gold Rate: सोना 700 रुपये उछलकर 82 हजार रुपये के रिकॉर्ड ऊंचे दाम के पास पहुंचा