in

Gold price today: सोना फिर पहुंचा नई ऊंचाई पर, जानें प्रति 10 ग्राम का भाव – India TV Hindi Business News & Hub

Gold price today: सोना फिर पहुंचा नई ऊंचाई पर, जानें प्रति 10 ग्राम का भाव – India TV Hindi Business News & Hub

[ad_1]

Photo:FILE सोने और चांदी की कीमतों में आगे भी तेजी आने की उम्मीद है।

सोने की कीमत भारत में मंगलवार को सर्वकालिक ऊंचाई को छू गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने की कीमत ने 91,400 रुपये प्रति 10 ग्राम के अपने नए सर्वकालिक उच्च स्तर को छुआ। goodreturns की खबर के मुताबिक, 24 कैरेट सोने की कीमत 92,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से ऊपर है। चांदी की कीमतों में भी तेजी देखने को मिली। निवेशकों की चिंता व्यापार तनाव और 2 अप्रैल को ट्रम्प के आगामी टैरिफ कार्यान्वयन के कारण आर्थिक मंदी को लेकर बढ़ गई है। इसका सपोर्ट सोने को मिला।

#

एमसीएक्स पर चांदी

खबर के मुताबिक, MCX पर चांदी की कीमतों में भी तेजी का रुख रहा, हालांकि, यह अपने उच्चतम स्तर के करीब कारोबार कर रही है। इस बीच, 30 अप्रैल की समाप्ति के साथ एमसीएक्स पर चांदी की कीमतें 1,00,900 रुपये प्रति 1 किलोग्राम के इंट्राडे हाई को छूने के बाद 0.6% की बढ़त के साथ 1,00,600 रुपये प्रति 1 किलोग्राम पर कारोबार कर रही हैं। MCX चांदी का अब तक का उच्चतम स्तर 1,04,108 रुपये प्रति 1 किलोग्राम है।

इस महीने 1 लाख पर पहुंचेगा सोना

नवीनतम रिकॉर्ड हाई लेवल से, एमसीएक्स सोना पहली बार 1,00,000 रुपये के निशान को छूने से महज 8,600 रुपये ही दूर है। ग्लोबल अनिश्चितताओं के चलते अप्रैल में सोने की कीमत 1 लाख रुपये तक पहुंचने की संभावना अधिक है। खुदरा दुकानों पर, 24K सोने की कीमत 92,840 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि 22K और 18K सोने की कीमतें 85,100 रुपये और 69,630 रुपये प्रति 10 ग्राम हैं। भारत में सोने की कीमत अन्य देशों की तुलना में सबसे अधिक है। उदाहरण से समझना हो तो जान ले कि 24 कैरेट सोने की कीमत ऑस्ट्रेलिया में 90,890 रुपये प्रति 10 ग्राम, कनाडा में 85,910 रुपये प्रति 10 ग्राम, इंग्लैंड में 86,570 रुपये प्रति 10 ग्राम तथा अमेरिका में 85,890 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

#

Latest Business News



[ad_2]
Gold price today: सोना फिर पहुंचा नई ऊंचाई पर, जानें प्रति 10 ग्राम का भाव – India TV Hindi

ज्यादा विटामिन खाना भी है सेहत के लिए खतरनाक, हो सकती है ये बीमारी Health Updates

ज्यादा विटामिन खाना भी है सेहत के लिए खतरनाक, हो सकती है ये बीमारी Health Updates

iPhone वालों की मौज, भारत में लॉन्च हुआ Apple का AI फीचर, इन यूजर्स को मिलेगा फायदा – India TV Hindi Today Tech News

iPhone वालों की मौज, भारत में लॉन्च हुआ Apple का AI फीचर, इन यूजर्स को मिलेगा फायदा – India TV Hindi Today Tech News