[ad_1]
Gold Price Today: मजबूत ग्लोबल ट्रेंड के बीच आज दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में लगातार दूसरे दिन तेजी दर्ज की गई है। गुरुवार को दिल्ली में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 365 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 91,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। बताते चलें कि बुधवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 235 रुपये की तेजी के साथ 90,685 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसके साथ ही 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी आज 365 रुपये की बढ़त के साथ 90,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। बुधवार को ये 235 रुपये की तेजी के साथ 90,235 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
सोने के साथ ही चांदी के भाव में भी आई तेजी
सोने के साथ-साथ आज चांदी की कीमतों में भी बढ़त देखने को मिली। गुरुवार को चांदी का भाव 200 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 1,01,700 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया। बताते चलें कि बुधवार को चांदी की कीमत 1500 रुपये की शानदार तेजी के साथ 1,01,500 रुपये प्रति किलो पर थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटी) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा बुधवार को घोषित नए वाहन शुल्क के बाद वैश्विक जोखिम धारणा बढ़ने की वजह से सोने की कीमतों में बढ़त बरकरार रही।’’
अमेरिका की नई धमकियों ने बढ़ाया बाजार का जोखिम
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में हाजिर सोना 34.77 डॉलर बढ़कर 3054.05 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड उच्चस्तर के करीब पहुंच गया। एलकेपी सिक्योरिटीज में वाइस प्रेसिडेंट रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटी और करेंसी) जतीन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘अमेरिका के जीडीपी आंकड़ों में गिरावट और 2 अप्रैल को अमेरिका के जवाबी शुल्क की संभावना के कारण सोने की कीमतें 3050 डॉलर प्रति औंस के करीब पहुंच गईं। इसके अलावा, कनाडा के लिए संभावित समर्थन को लेकर यूरो क्षेत्र के प्रति अमेरिका की नई धमकियों ने बाजार के जोखिमों को बढ़ा दिया है, जिससे सुरक्षित निवेश की मांग में और तेजी आई है।’’
[ad_2]
Gold Price Today: लगातार दूसरे दिन महंगा हुआ सोना, जानें आज कितना बढ़ा भाव – India TV Hindi