in

Gold Price: सोने के भाव में 950 रुपये की जोरदार तेजी, चेक करें आज का लेटेस्ट भाव Business News & Hub

Gold Price: सोने के भाव में 950 रुपये की जोरदार तेजी, चेक करें आज का लेटेस्ट भाव Business News & Hub

Photo:FREEPIK सोमवार को 3 प्रतिशत से ज्यादा गिरा था सोने का भाव

Gold Price: विदेशी बाजारों में मजबूत ट्रेंड के बीच आज मंगलवार को दिल्ली में सोने की कीमतें एक बार फिर 950 रुपये की बड़ी बढ़ोतरी के साथ 97,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक, आज 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 1000 रुपये बढ़कर 97,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। सोमवार को 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत वाले सोने की कीमत 3400 रुपये की भारी गिरावट के साथ क्रमश: 96,550 रुपये और 96,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई थी।

चांदी के भाव में आज दर्ज की गई गिरावट

हालांकि, आज चांदी की कीमत में एक बार फिर गिरावट दर्ज की गई है। मंगलवार को चांदी का भाव 250 रुपये की गिरावट के साथ 99,450 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया। सोमवार को चांदी 99,700 रुपये प्रति किलो पर थी। अबांस फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ चिंतन मेहता ने कहा, “अमेरिका-चीन ट्रे़ड वॉर थमने के बाद सुरक्षित निवेश की मांग कम होने से सोने की कीमतों में तेज गिरावट के बाद फिर से तेजी आई है।” 

सोमवार को 3 प्रतिशत से ज्यादा गिरा था सोने का भाव

ग्लोबल लेवल पर, स्पॉट गोल्ड 3253.38 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। कोटक सिक्योरिटीज में कमोडिटी रिसर्च की एवीपी कायनात चैनवाला ने कहा, “सोने में सोमवार को 3 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आई और ये लगभग 2 हफ्ते के निचले स्तर पर बंद हुआ। हालांकि, मंगलवार को गोल्ड में थोड़ी तेजी आई और ये 3240 डॉलर प्रति औंस से ऊपर पहुंच गया।” उन्होंने कहा कि यमन में हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर इजरायली हवाई हमलों की खबरों के बीच सुरक्षित-पनाहगाह की मांग उभरी है।

अमेरिकी महंगाई दरों पर रहेगी खास नजरें

एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटी और करेंसी) जतीन त्रिवेदी ने कहा कि बाजार प्रतिभागी दिन में बाद में अमेरिकी सीपीआई के आंकड़ों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। त्रिवेदी ने कहा कि महंगाई का आंकड़ा अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर परिदृश्य को प्रभावित कर सकता है, जिससे निश्चित रूप से सोने की चाल पर भी असर देखने को मिल सकता है।

Latest Business News


Source: https://www.indiatv.in/paisa/business/gold-price-today-rises-sharply-by-rs-950-reaches-rs-97-500-in-delhi-on-tuesday-2025-05-13-1135189

New German Chancellor faces uphill battle amid Trump Tariffs and slowing economy   Today World News

New German Chancellor faces uphill battle amid Trump Tariffs and slowing economy Today World News

Actor Soori interview: On ‘Maaman’ and if Vetri Maaran would revive their ‘Ajnabi’ adaptation Latest Entertainment News

Actor Soori interview: On ‘Maaman’ and if Vetri Maaran would revive their ‘Ajnabi’ adaptation Latest Entertainment News