in

Gold Price: सोने की कीमतों में रिकॉर्डतोड़ तेजी, MCX पर ₹99,178 पर पहुंचा गोल्ड रेट – India TV Hindi Business News & Hub

Gold Price: सोने की कीमतों में रिकॉर्डतोड़ तेजी, MCX पर ₹99,178 पर पहुंचा गोल्ड रेट – India TV Hindi Business News & Hub

[ad_1]

Photo:PIXABAY 3 साल के निचले स्तर पर आया अमेरिकी डॉलर का भाव

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल के बीच ब्याज दरों में कटौती को लेकर बढ़ते तनाव के बीच सोने की कीमतें रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गईं। मंगलवार को सुबह एमसीएक्स पर सोने की कीमत 99,178 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड पर पहुंच गई। अमेरिकी डॉलर में कमजोरी ने भी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर गोल्ड के भाव में जारी तेजी को हवा दी। एमसीएक्स पर जून 2025 की समाप्ति के लिए सोने का फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट ₹98,753 प्रति 10 ग्राम पर खुला और ओपनिंग बेल के कुछ ही मिनटों के अंदर ₹99,178 प्रति 10 ग्राम के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया।

#

3 साल के निचले स्तर पर आया अमेरिकी डॉलर का भाव

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में कमोडिटी और करेंसी हेड अनुज गुप्ता ने कहा, “अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा हाल ही में फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल की आलोचना ने अमेरिकी डॉलर को 3 साल के निचले स्तर पर लाकर खड़ा कर दिया है। आज सोने की कीमतों के नए रिकॉर्ड पर पहुंचने का यही मुख्य कारण है। हालांकि, अमेरिका-चीन व्यापार तनाव बढ़ने के कारण वैश्विक आर्थिक मंदी के बारे में बढ़ती चिंताएं पहले से ही सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की मांग को लगातार बढ़ावा दे रही हैं।” 

डोनाल्ड ट्रंप और जेरोम पॉवेल के बीच खुलकर सामने आया संघर्ष

डेवेरे ग्रुप के सीईओ निगेल ग्रीन ने कहा, “डोनाल्ड ट्रंप चाहते हैं कि ब्याज दरों में जल्द कमी आनी चाहिए। लेकिन पॉवेल झुकने के लिए बिल्कुल तैयार नहीं हैं। दोनों के बीच ये संघर्ष अब खुलकर सामने आ गया है और ग्लोबल इंवेस्टर अब ये देखने के लिए बिल्कुल इंतजार नहीं करेंगे कि इसका अंत कैसे होगा।” एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट रिसर्च एनालिस्ट – कमोडिटी एंड करेंसी, जतीन त्रिवेदी ने कहा, “नए हफ्ते की शुरुआत में मजबूत खरीदारी के साथ सोने की कीमतों में रिकॉर्ड तोड़ तेजी जारी रही। कॉमेक्स गोल्ड 3500 डॉलर के स्तर पर पहुंच गया, जबकि एमसीएक्स गोल्ड ने अपना नया लाइफटाइम हाई दर्ज किया।”

Latest Business News



[ad_2]
Gold Price: सोने की कीमतों में रिकॉर्डतोड़ तेजी, MCX पर ₹99,178 पर पहुंचा गोल्ड रेट – India TV Hindi

पॉइंट्स टेबल में कौन किस स्थान पर? प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कौन सी टीम करेगी, समझें समीकरण Today Sports News

पॉइंट्स टेबल में कौन किस स्थान पर? प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कौन सी टीम करेगी, समझें समीकरण Today Sports News

सिंगापुरः फ्लाइट में महिला क्रू मेंबर से भारतीय नागरिक ने की छेड़छाड़  – India TV Hindi Today World News

सिंगापुरः फ्लाइट में महिला क्रू मेंबर से भारतीय नागरिक ने की छेड़छाड़ – India TV Hindi Today World News