in

Gold Price: सोने की कीमतों में फिर हुआ बड़ा बदलाव, इतनी ज्यादा बढ़ गई कीमत Business News & Hub

Gold Price: सोने की कीमतों में फिर हुआ बड़ा बदलाव, इतनी ज्यादा बढ़ गई कीमत Business News & Hub

[ad_1]

Gold Price Today: दिल्ली में मंगलवार को सोने (Gold) की कीमतों में बड़ा उछाल दर्ज किया गया. 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 950 रुपये की बढ़त के साथ 79,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. जबकि, सोमवार के सत्र में यह 78,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना मंगलवार को 950 रुपये की बढ़त के साथ 78,900 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया.

जबकि, सोमवार को यह 77,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. हालांकि, चांदी की कीमतों में लगातार तीसरे दिन गिरावट देखने को मिली और यह 1,000 रुपये की गिरावट के साथ 91,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. जबकि पिछले दिन यह 92,500 रुपये प्रति किलोग्राम थी.

सोने के दाम क्यों बढ़ रहे हैं?

विशेषज्ञों का कहना है कि शादी के सीजन में ज्वैलरी की मांग बढ़ने से सोने की कीमतों में तेजी आई है. इसके अलावा, अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति बैठक के नतीजों का इंतजार भी बाजार पर असर डाल रहा है. फेड की बैठक के नतीजे ब्याज दरों पर असर डाल सकते हैं, जिससे सोने के ओवरऑल प्रदर्शन पर अगले साल प्रभाव पड़ सकता है.

वायदा कारोबार में गिरावट

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर फरवरी डिलीवरी वाले सोने के वायदा अनुबंध में गिरावट दर्ज की गई. यह 410 रुपये की गिरावट के साथ 76,651 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी गिरावट देखने को मिली. कॉमेक्स गोल्ड वायदा 15.50 डॉलर प्रति औंस या 0.58 प्रतिशत घटकर 2,654.50 डॉलर प्रति औंस पर आ गया.

एक्सपर्ट क्या कह रहे

पीटीआई से बात करते हुए अबंस होल्डिंग्स के सीईओ चिंतन मेहता ने बताया कि फेडरल रिजर्व की घोषणा के साथ-साथ अमेरिका में खुदरा बिक्री और औद्योगिक उत्पादन के आंकड़ों पर भी नजर बनी हुई है. इन आंकड़ों के आने के बाद अल्पकालिक अस्थिरता की संभावना बढ़ सकती है.

आगे क्या होगा

विशेषज्ञों के अनुसार, अगर ब्याज दरों में कटौती का संकेत मिलता है, तो सोने की कीमतें और ऊंचाई छू सकती हैं. वहीं, मौजूदा अनिश्चितता के चलते निकट भविष्य में बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहने की संभावना है. वैश्विक आर्थिक घटनाक्रमों और डॉलर की चाल भी सोने के रुझान को प्रभावित करेंगे.

ये भी पढ़ें: IPO GMP Fact: किसी शेयर के आईपीओ की GMP कैसे तय होती है, क्या है इसका जोड़-घटाना

[ad_2]
Gold Price: सोने की कीमतों में फिर हुआ बड़ा बदलाव, इतनी ज्यादा बढ़ गई कीमत

Syria’s new rulers step up engagement with the world Today World News

Syria’s new rulers step up engagement with the world Today World News

Tamil Nadu government felicitates World champion Gukesh Today Sports News

Tamil Nadu government felicitates World champion Gukesh Today Sports News