in

Gold News: सोने-चांदी में आज हुआ ये उलटफेर, कीमतों में आया ये बदलाव,जानें लेटेस्ट रेट – India TV Hindi Business News & Hub

Gold News: सोने-चांदी में आज हुआ ये उलटफेर, कीमतों में आया ये बदलाव,जानें लेटेस्ट रेट – India TV Hindi Business News & Hub

[ad_1]

Photo:PTI जूलरी की दुकान पर स्वर्ण आभूषण पसंद करतीं महिलाएं। (फाइल)

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को सोने की कीमत 200 रुपये की गिरावट के साथ 91,250 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना बीते सत्र यानी सोमवार को 91,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। पीटीआई की खबर के मुताबिक, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 200 रुपये की गिरावट के साथ 90,800 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले बाजार बंद में यह 91,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। अखिल भारतीय सर्राफा संघ का कहना है कि स्थानीय बाजारों में कमजोर मांग के बीच सोने की कीमत में गिरावट देखी गई।

चांदी की कीमत में तेजी

चांदी पिछले पांच सत्रों की गिरावट के बाद मंगलवार को उछल गई। इसकी कीमत 200 रुपये बढ़कर 92,700 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जबकि पिछले बंद भाव 92,500 रुपये प्रति किलोग्राम था। एशियाई कारोबारी घंटों में हाजिर चांदी 0. 69 प्रतिशत बढ़कर 30. 29 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट रिसर्च एनालिस्ट- कमोडिटी एंड करेंसी, जतिन त्रिवेदी ने कहा कि सोने में तेज रिकवरी के साथ सकारात्मक कारोबार हुआ। रुपये में कमजोरी ने तेजी को और बढ़ाया। टैरिफ तनाव मुख्य कारक रहा, क्योंकि अमेरिकी व्यापार उपायों के खिलाफ चीन के आक्रामक रुख ने सुरक्षित-पनाहगाह मांग को फिर से जगा दिया। डॉलर इंडेक्स के 102 अंक के आसपास रहने से वैश्विक धारणा सतर्क रही। इससे बुलियन कीमतों पर कोई खास असर नहीं पड़ा। विदेशी बाजारों में हाजिर सोना 0.82 प्रतिशत बढ़कर 3,007.60 डॉलर प्रति औंस हो गया।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के कमोडिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी का कहना है कि बाजार प्रतिभागी इस सप्ताह के व्यापक आर्थिक आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं, जिसमें बुधवार को अमेरिकी फेडरल रिजर्व की लेटेस्ट पॉलिसी मीटिंग के नतीजे भी शामिल हैं। इसके अलावा, गुरुवार को अमेरिकी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) और शुक्रवार को उत्पादक मूल्य सूचकांक भी फेड नीति के भविष्य के मार्ग के बारे में संकेत देंगे।

Latest Business News



[ad_2]
Gold News: सोने-चांदी में आज हुआ ये उलटफेर, कीमतों में आया ये बदलाव,जानें लेटेस्ट रेट – India TV Hindi

2025 मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा लॉन्च, ₹41,000 तक महंगी हुई:  अपडेटेड हाइब्रिड SUV में 27.97kmpl का माइलेज, 6 एयरबैग स्टैंडर्ड और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक Today Tech News

2025 मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा लॉन्च, ₹41,000 तक महंगी हुई: अपडेटेड हाइब्रिड SUV में 27.97kmpl का माइलेज, 6 एयरबैग स्टैंडर्ड और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक Today Tech News

In-form Buttler returns for showdown against Royals Today Sports News

In-form Buttler returns for showdown against Royals Today Sports News