in

Gold ETF या सोने के सिक्के खरीदें? जानें 10 से 20 साल के लिए दोनों में कहां निवेश ज्यादा फायदेमंद – India TV Hindi Business News & Hub

Gold ETF या सोने के सिक्के खरीदें? जानें 10 से 20 साल के लिए दोनों में कहां निवेश ज्यादा फायदेमंद – India TV Hindi Business News & Hub
#

[ad_1]

Photo:FILE सोने में निवेश

सोने की कीमत में जबरदस्त तेजी है। घरेलू बाजार में 10 ग्राम सोने की कीमत 92,000 रुपये के पार निकल गई है। आगे भी सोने के दाम में बढ़ोतरी जारी रहेगी। ऐसे में निवेश के लिए फिजिकल गोल्ड यानी सोने के सिक्के, रॉड या ज्वैलरी खरीदना फायदेमंद रहेगा या गोल्ड ईटीएफ एक बेहतर विकल्प होगा। अगर आप निवेशक हैं तो हम आपको इन दोनों निवेश माध्यमों के बीच तुलना कर बताएंगे कि अगले 10 से 20 साल के लिए कहां निवेश करना ज्यादा फायदेमंद होगा। आइए जानते हैं। 

डिजिटल गोल्ड

बाजार में गोल्ड ईटीएफ (एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स), सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड्स (SGBs), और डिजिटल गोल्ड जैसे विकल्प उपलब्ध हैं। ये उन लोगों के लिए सही हैं जो बिना फिजिकल सोना खरीदे निवेश करना चाहते हैं। ये विकल्प सोना खरीदने, बेचने और उसे सुरक्षित रखने की झंझट से बचाते हैं। 

फिजिकल गोल्ड 

सोने के सिक्के, आभूषण और रॉड जैसे फिजिकल गोल्ड को हाथ में पकड़ने और देखने का जो संतोष मिलता है, वो डिजिटल गोल्ड में नहीं मिलता। इसके अलावा, शादियों और त्योहारों जैसे अक्षय तृतीया, धनतेरस, दिवाली पर लोग फिजिकल गोल्ड खरीदना शुभ मानते हैं। भारत में सोने की ज्वैलरी को लोग न सिर्फ पहनना पसंद करते हैं, बल्कि इसे एक सुरक्षित निवेश भी मानते हैं, जिसे जरूरत पड़ने पर बेचा जा सकता है। यही कारण है कि हर साल भारतीय बाजार में टन के हिसाब से सोना खरीदा जाता है, और लोगों की इसमें दिलचस्पी कभी कम नहीं होती। 

#

क्या है गोल्ड ईटीएफ? 

गोल्ड ETF (एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स) स्टॉक एक्सचेंज पर ट्रेड होते हैं। इसकी कीमत फिजिकल गोल्ड से जुड़ी होती हैं। यह उन लोगों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है जो सोने में निवेश करना चाहते हैं, लेकिन भंडारण, चोरी या अशुद्धि की चिंता से बचना चाहते हैं। हालांकि, गोल्ड ETF में निवेश करने के लिए एक डिमैट अकाउंट होना जरूरी है। 

फिजिकल गोल्ड और गोल्ड ETF: कौन बेहतर निवेश विकल्प?

अगर आप पिछले 10 सालों में सोने की कीमत देखें तो 2015 में सोने की कीमत: ₹26,340 प्रति 10 ग्राम थी। वहीं, अब यानी 2025 में सोने की कीमत: ₹92 हजार प्रति 10 ग्राम पहुंच गई है। इस तरह सोने ने सालाना 12% का रिटर्न दिया है। अब अगर गोल्ड ईटीएफ पर नजर डालें तो पिछले 10 सालों में: 11.44% (औसत CAGR) से रिटर्न दिया है। यानी 10 साल के रिटर्न में फिजिकल गोल्ड (12%) और गोल्ड ETF (11.44%) लगभग समान रहे हैं। ऐसे में अगर सोना को सुरक्षित रखने का टेंशन नहीं हो तो फिजिकल गोल्ड कहीं से भी खराब विकल्प नहीं है। आप अपनी सुविधा के अनुसार दोनों में से कोई भी खरीद सकते हैं। 

Latest Business News



[ad_2]
Gold ETF या सोने के सिक्के खरीदें? जानें 10 से 20 साल के लिए दोनों में कहां निवेश ज्यादा फायदेमंद – India TV Hindi

नेपाल के पूर्व राजा ज्ञानेंद्र की मुश्किलें बढ़ीं, संपत्ति के नुकसान पर लगा जुर्माना – India TV Hindi Today World News

नेपाल के पूर्व राजा ज्ञानेंद्र की मुश्किलें बढ़ीं, संपत्ति के नुकसान पर लगा जुर्माना – India TV Hindi Today World News

माफिया मुख्तार अंसारी का शूटर अनुज कनौजिया मुठभेड़ में ढेर, 2.5 लाख का था इनामी  – India TV Hindi Politics & News

माफिया मुख्तार अंसारी का शूटर अनुज कनौजिया मुठभेड़ में ढेर, 2.5 लाख का था इनामी – India TV Hindi Politics & News