in

Gold हो गया आज इतना सस्ता, टॉप लेवल से उतरा नीचे, चांदी की कीमत में हुआ ये उलटफेर – India TV Hindi Business News & Hub

Gold हो गया आज इतना सस्ता, टॉप लेवल से उतरा नीचे, चांदी की कीमत में हुआ ये उलटफेर – India TV Hindi Business News & Hub

[ad_1]

Photo:FILE वैश्विक व्यापार युद्ध और आर्थिक अनिश्चितता की चिंताओं से उत्साहित सोने की कीमतें अभी तेज हैं।

हर रोज नए रिकॉर्ड के झंडे गाड़ने वाला सोना मंगलवार को अपने ऑल टाइम हाई कीमत ₹88,500 से नीचे उतर आई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत सात दिनों से चली आ रही तेजी पर विराम लगाते हुए 200 रुपये की गिरावट के साथ 88,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई। पीटीआई की खबर के मुताबिक, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत भी 200 रुपये की गिरावट के साथ 87,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई, जबकि पिछले कारोबारी सत्र में इसकी कीमत 88,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।

चांदी की कीमत

चांदी की कीमत भी 900 रुपये की गिरावट के साथ 96,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई, जबकि पिछले कारोबारी सत्र में इसकी कीमत 97,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। सोने के साथ-साथ चांदी भी लगातार महंगी होती चली गई है। व्यापारियों ने कहा कि फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल की कांग्रेस के समक्ष गवाही से पहले सोने की कीमतों में गिरावट आई है, जिस पर अमेरिकी फेडरल रिजर्व के भविष्य के ब्याज दर-कटौती मार्ग के बारे में जानकारी के लिए बारीकी से नजर रखी जाएगी।

10 फरवरी को ऑल टाइम हाई पर था सोना

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक, 99.9 प्रतिशत शुद्धता सोना बीते 10 फरवरी को 2,430 रुपये बढ़कर 88,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था। पिछले सात सत्रों में सोना 5,660 रुपये या 6.8 प्रतिशत चढ़ा था। इस साल पीली धातु 8,910 रुपये या 11.22 प्रतिशत बढ़ी है। एमसीएक्स पर अप्रैल डिलीवरी के लिए सोना वायदा 333 रुपये घटकर 85,483 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। दिन के दौरान पीली धातु वायदा 86,360 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट रिसर्च एनालिस्ट – कमोडिटी एंड करेंसी, जतीन त्रिवेदी कहते हैं कि शुरुआती कारोबार में एमसीएक्स में सोने में उछाल आया, क्योंकि टैरिफ संबंधी चिंताओं ने घबराहट में खरीदारी को बढ़ावा दिया। केंद्रीय बैंकों ने सोना जमा करना जारी रखा। हालांकि, मजबूत रुपये ने एमसीएक्स में बढ़त को सीमित कर दिया, जिससे शाम के सत्र से पहले यह 85,450 रुपये पर पहुंच गया, जो लगातार अस्थिरता को दर्शाता है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा कि कुछ मुनाफावसूली के बावजूद, वैश्विक व्यापार युद्ध और आर्थिक अनिश्चितता की चिंताओं से उत्साहित सोने की कीमतें अभी भी 2,900 डॉलर के स्तर से ऊपर बनी हुई हैं।

चांदी का वायदा भाव आज

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर मार्च डिलीवरी के लिए चांदी वायदा 1,030 रुपये या 1.08 प्रतिशत गिरकर 94,265 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया। वैश्विक स्तर पर, अप्रैल डिलीवरी के लिए कॉमेक्स सोना वायदा 2,933 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। इंट्राडे सत्र में, यह 34 डॉलर प्रति औंस या 1. 16 प्रतिशत बढ़कर 2,968 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया।

Latest Business News



[ad_2]
Gold हो गया आज इतना सस्ता, टॉप लेवल से उतरा नीचे, चांदी की कीमत में हुआ ये उलटफेर – India TV Hindi

जरूरत से ज्यादा दवा लेते हैं भारत के बुजुर्ग, मेडिसिन की खपत को लेकर हुआ बड़ा खुलासा Health Updates

जरूरत से ज्यादा दवा लेते हैं भारत के बुजुर्ग, मेडिसिन की खपत को लेकर हुआ बड़ा खुलासा Health Updates

IMF’s technical team meets Pakistan’s top judge Today World News

IMF’s technical team meets Pakistan’s top judge Today World News