{“_id”:”69255661d2e5c8ea94060b80″,”slug”:”gita-mahotsav-2024-anil-vij-was-denied-a-place-in-the-convoy-kept-waving-his-hands-on-the-road-video-viral-2025-11-25″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Gita Mahotsav 2024: अनिल विज को काफिले में जगह नहीं मिली, सड़क पर देते रहे हाथ, वीडियो वायरल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 2024 में उस समय बड़ा मामला सामने आया, जब केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का काफिला आगे बढ़ गया और हरियाणा के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री अनिल विज को गाड़ी में जगह नहीं मिली। पूजा और हवन कार्यक्रम के दौरान दोनों नेता साथ मौजूद रहे, लेकिन बाद में विज सड़क किनारे हाथ देते नजर आए। काफी देर बाद कुरुक्षेत्र के सांसद नवीन जिंदल ने अपनी गाड़ी में बैठाकर विज को कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाया। यह पूरी घटना वीडियो में कैद होकर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है।
[ad_2]
Gita Mahotsav 2024: अनिल विज को काफिले में जगह नहीं मिली, सड़क पर देते रहे हाथ, वीडियो वायरल