[ad_1]
चैटजीपीटी ओपनएआई
Ghibli Trends को पिछले कुछ दिनों में लोगों ने हाथों-हाथ लिया है। OpenAI के इस नए एनिमी स्टाइल वाले इमेज जेनरेशन फीचर की वजह से ChatGPT का सर्वर 30 मार्च को क्रैश हो गया, जिसके बाद कंपनी के CEO सैम ऑल्टमैन को लोगों से संयम बरतने की अपील करनी पड़ी। अब इसी ट्रैंड का फायदा ChatGPT को मिला है। इस AI प्लेटफॉर्म के यूजर्स की संख्यां दिन-दोगुनी, रात चौगुनी के हिसाब से बढ़ रही है।
कुछ घंटे में जोड़े लाखों यूजर्स
OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने कहा कि हमने ChatGPT को 26 महीने पहले लॉन्च किया था, लेकिन ऐसा पागलपन पहले कभी नहीं देखा। हमने महज 5 दिन में 1 मिलियन यूजर्स जोड़े हैं। इसके अलावा सैम ऑल्टमैन ने यह भी कहा है कि 1 मिलियन यूजर्स को पिछले 1 घंटे में जोड़ा गया है।
2022 के आखिर में चैट जीपीटी को लॉन्च किया गया था। इस एआई टूल के लॉन्च होते ही कई टेक कंपनियों में जेनरेटिव AI टूल लॉन्च करने की होड़ मच गई। ओपनएआई को माइक्रोसॉफ्ट ने बैक किया था। बाद में Microsoft ने अपना AI प्लेटफॉर्म CoPilot लॉन्च किया था, जो जेनरेटिव एआई फीचर पर काम करता है। इसके अलावा गूगल ने पहले Bard AI लॉन्च किया था, जिसका नाम बाद में Gemini AI कर दिया गया।

ट्रेंड्स में रहे ये AI टूल
इस समय ChatGPT के अलावा Gemini AI को भी लाखों यूजर्स इस्तेमाल करते हैं। इन दोनों कंपनियों के अलावा एलन मस्क की कंपनी xAI के चैटबॉट Grok को भी लोगों ने पिछले दिनों हाथों-हाथ लिया था। यूजर्स माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर Grok से अजीबो-गरीब सवाल पूछते नजर आए। यूजर्स द्वारा पूछे जाने पर Grok उसी के अंदाज में उत्तर देते हुए पाया गया, जिसकी वजह से ग्रोक पर सवाल भी उठे।
वहीं, चीनी कंपनी DeepSeek के AI प्लेटफॉर्म ने अमेरिका की सिलिकॉन वैली की नींव हिला दी। चीनी एआई टूल के लॉन्च होते ही अमेरिकी टेक कंपनियों में हलचल मच गई। हालांकि, चीनी एआई टूल पर लोगों के डेटा चोरी को लेकर आरोप लगे हैं, जिसकी वजह से कई देशों में इस एआई टूल को प्रतिबंधित कर दिया गया।

यह भी पढ़ें – Ghibli Trend से उड़ी Sam Altman की नींद, लोगों से करनी पड़ी अपील, कहा- बरतें संयम
[ad_2]
Ghibli Trends का दिखा असर, ChatGPT ने महज कुछ घंटों में जोड़े लाखों यूजर्स – India TV Hindi