in

Ghibli style image का लोगों पर चढ़ा खुमार, बिना पैसे खर्च किए बनाएं ऐसी पिक्चर – India TV Hindi Today Tech News

Ghibli style image का लोगों पर चढ़ा खुमार, बिना पैसे खर्च किए बनाएं ऐसी पिक्चर – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : फाइल फोटो
कई सारे एआई प्लेटफॉर्म फ्री में घिबली स्टाइल इमेज क्रिएट करने का ऑप्शन देते हैं।

पिछले कुछ समय में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर स्टूडियो घिबली स्टाइल फोटोज जमकर चर्चा का विषय बनी हुई है। हर कोई घिबली स्टाइल इमेज क्रिएट कर रहा है। चैटजीपीटी के इस नए इमेज क्रिएशन टूल ने करोड़ों मोबाइल यूजर्स को एक नया एक्सपीरियंस दे दिया है। यूजर्स ChatGPT के इस टूल से सेलिब्रिटीज की फोटोज भी घिबली स्टाइल में क्रिएट कर रहे हैं। 

स्टूडियो घिबली स्टाइल इमेज का क्रेज कितना ज्यादा इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि सैम ऑल्टमैन से लेकर सचिन तेंदुलरकर तक बड़े-बड़े लोग इसका हिस्सा बन रहे हैं। अगर आप चैटजीपीटी के इस नए इमेज जनरेशन टूल का फायदा लेना चाहते हैं तो आपको इसका सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा। 

लेना पड़ेगा सब्सक्रिप्शन प्लान

20 डॉलर का सब्सक्रिप्शन लेकर आप चैटजीपीटी से स्टूडियो घिबली स्टाइल एक से बढ़कर एक इमेज क्रिएट करा सकते हैं। लेकिन, अगर आपके पास सब्सक्रिप्शन प्लान नहीं और ऐसी घिबली स्टाइल इमेज बनाना चाहते हैं तो हम आपको इसका शानदार तरीका बताने जा रहे हैं। आप फ्री में भी स्टूडियो घिबली स्टाइल इमेज क्रिएट कर सकते हैं।

आपको बता दें कि चैटजीपीट बनाने वाली ओपनएआई के मालिक सैम ऑल्टमैन की तरफ से हाल ही में एक नए इमेज जनरेशन टूल की जानकारी दी गई थी। टूल के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा था कि यह नई सर्विस ChatGPT के प्लस, प्रो यूजर्स, टीम और साथ ही में फ्री यूजर्स के लिए उपलब्ध होगी। हालांकि बाद में कंपनी की तरफ से यह भी साफ कर दिया गया था कि फ्री यूजर्स के लिए फिलहाल इसे कुछ वक्त बाद रोलआउट किया जाएगा। इसमें भी कंपनी ने एक कंडीशन रख दी है। फ्री यूजर्स सिर्फ 3 इमेज ही स्टूडियो घिबली स्टाइल में क्रिएट कर पाएंगे।

फ्री में बनाए घिबली स्टाइल इमेज

अगर आप फ्री में घिबली  स्टाइल इमेज बनाना चाहते हैं तो आप एलन मस्क के ग्रोक एआई का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि ग्रोक एआई, चैटजीपीटी जैसी सटीक इमेज नहीं क्रिएट कर पाता लेकिन आप फ्री में इसका एक्सपीरियंस ले सकते हैं। अगर आप ग्रोक नहीं इस्तेमाल करना चाहते तो कुछ और ऑप्शन भी आपके पास मौजूद हैं। गूगल एआई स्टूडियो का लेटेस्ट जैमिनी मॉडल भी घिबली स्टाइल इमेज क्रिएट कर सकता है। हालांकि यह प्लेटफॉर्म कई बार रिक्वेस्ट को ठुकरा भी देता है। 

यह भी पढ़ें- Jio सिम अब 365 दिन तक रहेगा एक्टिव, करोड़ों यूजर्स की फ्री कॉलिंग की टेंशन हुई खत्म



[ad_2]
Ghibli style image का लोगों पर चढ़ा खुमार, बिना पैसे खर्च किए बनाएं ऐसी पिक्चर – India TV Hindi

हड्डियों में आएगी लोहे जैसी मजबूती, बस घर पर तैयार कर लें ये खास पाउडर Health Updates

हड्डियों में आएगी लोहे जैसी मजबूती, बस घर पर तैयार कर लें ये खास पाउडर Health Updates

नेपाल में क्यों शुरू हुई व्यापक हिंसा, सेना उतारने के बावजूद चिंताजनक हैं हालात – India TV Hindi Today World News

नेपाल में क्यों शुरू हुई व्यापक हिंसा, सेना उतारने के बावजूद चिंताजनक हैं हालात – India TV Hindi Today World News