[ad_1]
घिबली स्टाइल इमेज वाली फोटोज इस समय जमकर सुर्खियों में बनी हुई हैं।
पिछले कुछ दिनों से इंटरनेट की दुनिया में Ghibli Style इमेज जमकर पॉपुलर हो रही है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इन इमेज की बाढ़ सी आ गई है। वॉट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर लोग प्रोफाइल इमेज भी Ghibli Style वाली ही लगा रहे हैं। लोगों में जमकर इसका क्रेज बना हुआ है। लेकिन, क्या आपने सोचा है कि आखिर इसे किसने पॉपुलर बना दिया। लॉन्च होते ही यह सुर्खियों में कैसे आ गया और किसने सबसे पहले Ghibli Styel इमेज बनाई। आइए आपको बताते हैं कि इसे पॉपुलर करने के पीछे किसका हांथ है।
आपको बता दें कि Ghibli Style की तरह की एनिमेटेड फोटोज को तो पहले से भी क्रिएट किया जा सकता था लेकिन ChatGPT के इस फीचर को पॉपुलर किया एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने। घिबली स्टाइल इमेज को फेमस और सोशल मीडिया में ट्रेंड कराने के पीछे सिएटल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर ग्रैंट स्लैटॉन का काफी बड़ा योगदान है।
इंजीनियर ने क्रिएट की घिबली स्टाइल इमेज
आपको बता दें कि ओपन एआई की तरफ से जैसे ही ChatGPT में अपग्रेडेड इमेज जनरेशन टूल को पेश किया उसके बाद स्लैटॉन ने एक बीच किनारे अपनी फैमली की फोटो को घिबली स्टाइल में जनरेट किया। इस फोटो में उनके साथ उनका पेट डॉग भी था। फैमली फोटो को घिबली स्टाइल में जनरेट करने के बाद उन्होंने इसे X पर पोस्ट कर दिया।
बता दें कि स्लैटॉन का यह घिबली स्टाइल इमेज देखते ही देखते सोशल मीडिया की सुर्खियां बन गया। उनके पोस्ट को कुछ ही घंटो में 45 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं और अब तक करीब 50 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। स्लैटॉन ने अपनी फैमली की घिबली स्टाइल इमेज को 26 मार्च को दोपह के समय में पोस्ट किया था।
ऑल्टमैन ने की स्लो डाउन होने की अपील
स्लैटॉन इस फीचर को इस्तेमाल करने वाले सबसे पहले यूजर नहीं है लेकिन उनके इस पोस्ट ने ही Ghibli Style इमेजन को ग्लोबली पॉपुलर बनाया है। ओपन एआई का यह फीचर देखते ही देखते इतना ज्यादा पॉपुलर हो चुका है कि हाल ही में कंपनी के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने लोगों से मजाकिया अंदाज में रिक्वेस्ट करते हुए कहा कि थोड़ा स्लो डाउन हो जाएं क्योंकि उनकी टीम को भी आराम की जरूरत है और वे लोग लगातार काम नहीं कर सकते।
[ad_2]
Ghibli Style इमेज को इन्होंने किया पॉपुलर, एक फैमली फोटो बन गई चर्चा का विषय – India TV Hindi