[ad_1]
सैम ऑल्टमैन
ChatGPT यूजर्स को सैम ऑल्टमैन ने बड़ा तोहफा दिया है। यूजर्स अब फ्री में Studio Ghibli स्टाइल वाले एनिमेटेड इमेज बना सकेंगे। ChatGPT 4o के इमेज जेनरेशन फीचर के लॉन्च होते ही Ghibli स्टाइल वाली इमेज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो गया है। इस फीचर को दुनियाभर के यूजर्स ने हाथों-हाथ ले लिया, जिसका असर चैटजीपीटी के सर्वर पर भी पड़ा। शनिवार 30 मार्च को चैटजीपीटी का सर्वर क्रैश हो गया, जिसके बाद सैम ऑल्टमैन ने लोगों से संयम बरतने की अपील की।
Ghibli Trend का दिखा असर
कंपनी ने Ghibli स्टाइल इमेज वाला फीचर खास तौर पर प्रीमियम यूजर्स के लिए पेश किया था, लेकिन इसके वायरल होने के बाद अब यूजर्स फ्री में स्टूडियो Ghibli स्टाइल में इमेज जेनरेट कर पाएंगे। पहले यूजर्स एक दिन में केवल एक ही इमेज को फ्री में Ghibli स्टाइल में जेनरेट कर सकते थे। अब फ्री यूजर्स एक दिन में इस तरह की तीन इमेज जेनरेट कर पाएंगे।
सैम ऑल्टमैन ने अपने आधिकारिक X हैंडल से इसकी जानकारी दी है। सैम ने अपने पोस्ट मे बताया कि चैटजीपीटी का इमेज जेनरेशन फीचर अब सभी फ्री यूजर्स के लिए रोल आउट हो गया है। हालांकि, अपने पोस्ट में सैम ने यह नहीं बताया कि आप फ्री में कितने इमेज जेनरेट कर पाएंगे, लेकिन प्लेटफॉर्म की पॉलिसी के मुताबिक, फ्री यूजर्स डेली केवल तीन इमेज फ्री में जेनरेट कर सकते हैं। वहीं, प्रीमियम सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स के लिए कोई लिमिट नहीं है।
Ghibli स्टाइल इमेज कैसे करें जेनरेट?
- इसके लिए यूजर्स को सबसे पहले ChatGPT ऐप या वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद यूजर्स को AI प्लेटफॉर्म में लॉग-इन करना होगा। अगर, अकाउंट नहीं है तो नया अकाउंट क्रिएट करना होगा।
- इसके बाद होम पेज पर दिए गए ‘+’ आइकन पर टैप करके अपना फोटो अपलोड करना होगा।
- पोटो अपलोड करने के बाद turn this image in Studio Ghibli theme या Ghiblify this लिखकर कमांड देना होगा।
- कुछ समय के बाद आपके द्वारा अपलोड की गई फोटो का Ghibli स्टाइल वाला एनिमेटेड इमेज जेनरेट हो जाएगा।
- आप इसे डाउनलोड करके अपने सोशल प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें – Ghibli Trends का दिखा असर, ChatGPT ने महज कुछ घंटों में जोड़े लाखों यूजर्स
[ad_2]
Ghibli इस्तेमाल करने वालों के लिए गुड न्यूज, Sam Altman ने फ्री कर दी सर्विस – India TV Hindi