in

Gemini AI ने लाइव इवेंट में Google को किया शर्मिंदा, सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे यूज़र्स Today Tech News

Gemini AI ने लाइव इवेंट में Google को किया शर्मिंदा, सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे यूज़र्स Today Tech News

[ad_1]

Gemini AI embarrassed Google: दुनिया की बड़ी टेक जायंट गूगल को अपने एआई चैटबॉट मॉडल Gemini AI की वजह से दुनिया के सामने शर्मिंदा होना पड़ा है. कंपनी शुरू से जेमिनी एआई को लेकर कई बड़े दावे किए हैं, लेकिन जेमिनी एआई ने कंपनी को कोई बार शर्मिंदा किया है.

असल में कंपनी के ‘Made By Google’ इवेंट में जेमिनी यूजर्स के सवालों का सही से जवाब नहीं दे सका और ऐसा एक बार नहीं बल्कि दो बार हुआ है. जेमिनी ने जवाब देने की जगह शुरूआती प्रॉम्प्ट से वापस चला गया और यूजर्स से डिटेल्स फिर से डालने के लिए कहने लगा. ये सब कुछ लाइव इवेंट के दौरान हो रहा था.

यूजर्स कर रहे हैं जेमिनी एआई को ट्रोल 

लाइव इवेंट में जेमिनी के द्वारा हुई इस घटना को कुछ यूजर्स ने नोटिस कर लिया. इसके बाद अब वो सोशल मीडिया पर इसको लेकर सवाल उठा रहे हैं. कई यूजर्स गूगल के जेमिनी एआई को विफल बता रहे हैं. 

इस घटना के सामने आने के बाद से यूजर्स सोशल मीडिया पर गूगल और जेमिनी एआई को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने एक्स पर लिखा है कि “मैं #MadeByGoogle का लाइव इंवेंट देखकर बहुत शर्मिंदा हूं. उनके सभी डेमो स्केची हैं और प्रोडक्शन बहुत ही बुनियादी स्तर की हैं. गुगल का जेमिनी एआई डेमो पूरी तरह से विफल रहा”.

वहीं. एक अन्य यूजर ने लिखा है कि, “गूगल के लाइव शो के दौरान जेमिनी एडवांस्ड डेमो लगभग विफल रहा, लेकिन ‘डेमो स्पिरिट्स’ ने इसे अंतिम समय में बचा लिया. पिक्सेल 9 प्रो अच्छा लग रहा है और जेमिनी एडवांस्ड अभी एंड्रॉइड फोन का दिल है.”

आने वाले समय में iOS में होगा उपलब्ध

जेमिनी एआई के द्वारा हुई इस त्रुटि लगभग सभी यूज़र्स के लिए अप्रत्याशित थी. MadeByGoogle के लाइव इंवेंट में जेमिनी लाइव डेमो में मोबाइल कन्वरसेशन का अनुभव देने के लिए था, जो यूजर्स को जेमिनी के साथ फ्री फ्लो वाली बातचीत करने की जानकारी देता है. कंपनी के मुताबिक जेमिनी लाइव का यूज फोन के लॉक होने पर भी किया जा सकता है. 

इसके अलावा गूगल के सभी यूजर्स के लिए जेमिनी लाइव की सर्विस अंग्रेजी में शुरू हो रही है और आने वाले समय में इसे अन्य भाषाओं समेत iOS डिवाइस में भी उपलब्ध कराया जाएगा. अब देखना होगा कि गूगल अपनी एआई चैट मॉडल जेमिनी एआई के फीचर्स को बेहतर करने के लिए क्या कदम उठाता है.

यह भी पढ़ें-

इस स्वतंत्रता दिवस WhatsApp पर लगाएं ये धांसू स्टेटस, जाने कहां से कर सकते हैं डाउनलोड

[ad_2]
Gemini AI ने लाइव इवेंट में Google को किया शर्मिंदा, सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे यूज़र्स

‘मुझे कहा गया कि मेरा करियर खत्म हो चुका है’:  जॉन अब्राहम ने बताया क्यों बने फिल्म प्रोड्यूसर, बोले- मैंने चार साल तक कोई काम नहीं किया Latest Entertainment News

‘मुझे कहा गया कि मेरा करियर खत्म हो चुका है’: जॉन अब्राहम ने बताया क्यों बने फिल्म प्रोड्यूसर, बोले- मैंने चार साल तक कोई काम नहीं किया Latest Entertainment News

चंडीगढ़ प्रशासन के 25 कर्मचारियों को किया जाएगा सम्मानित:  प्रशासक गुलाबचंद कटारिया देंगे प्रशस्ति पत्र, विभिन्न क्षेत्रों के लोग शामिल – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ प्रशासन के 25 कर्मचारियों को किया जाएगा सम्मानित: प्रशासक गुलाबचंद कटारिया देंगे प्रशस्ति पत्र, विभिन्न क्षेत्रों के लोग शामिल – Chandigarh News Chandigarh News Updates