in

Garena Free Fire Max Redeem Codes Today: आज फ्री मिलेंग कई रिवॉर्ड्स और डायमंड्स – India TV Hindi Today Tech News

Garena Free Fire Max Redeem Codes Today: आज फ्री मिलेंग कई रिवॉर्ड्स और डायमंड्स – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : फाइल फोटो
फ्री फायर मैक्स प्लेयर्स के लिए रिलीज हुए नए रिडीम कोड्स।

Garena Free Fire Max Redeem Codes: फ्री फायर मैक्स भारत में एक पॉपुलर बैटल रॉयल गेम है। बच्चों से लेकर युवाओं के बीच में इसका जबरदस्त क्रेज बना हुआ है। प्लेयर्स के गेम के एक्साइटिंग बनाने के लिए कंपनी समय समय पर नए-नए रिडीम कोड्स लाती रहती है। फ्री फायर मैक्स मेकर कंपनी गरेना की तरफ से 13 फरवरी के लिए नए रिडीम कोड्स जारी कर दिए गए हैं। आज के रिडीम कोड्स में प्लेयर्स को कई तरह के शानदार रिवॉर्ड्स दिए जा रहे हैं।

आपको बता दें कि फ्री फायर मैक्स गेम में इन गेमिंग आइटम्स खरीदने के लिए असली पैसे से खरीदे गए डायमंड्स खर्च करने पड़ते हैं। लेकिन, अगर प्लेयर्स के पास रिडीम कोड्स हैं तो बिना डायमंड्स खर्च किए ही फ्री में अलग-अलग आइटम्स मिल जाते हैं। रिडीम कोड्स के जरिए आप वेपन स्किन, कैरेक्टर्स, ग्लू वॉल, लूट क्रेट, पेट, इमोट, बंडल्स और डायमंड्स जीतने का शानदार मौका मिलता है।

आपको बता दें कि गेरना सभी रीजन्स के लिए अलग-अलग रिडीम कोड्स रिलीज करता है। भारतीय फैंस के लिए आज जारी किए गए रिडीम कोड्स में प्लेयर्स के पास डायमंड्स और कूल रिवॉर्ड्स पाने का बेहतरीन मौका है। लेटेस्ट रिडीम कोड्स से प्लेयर्स अपने गेम के फाइटिंग स्किल को पहले से बेहतर बना सकते हैं। इसके साथ ही गेम के एक्साइटमेंट को भी बढ़ाया जा सकता है। 

Garena Free Fire Max Redeem Codes 13 February 2025

  1. V44ZX8Y7GJ52
  2. XN7TP5RM3K49
  3. FFB4CVTBG7VK
  4. FFGTYUO4K5D1
  5. FFBCLY4LNC4B
  6. T9U3V7W2X5Y1Z4A
  7. U8S47JGJH5MG
  8. FFIC33NTEUKA
  9. ZZATXB24QES8
  10. ZRW3J4N8VX56
  11. TFX9J3Z2RP64
  12. FF9MJ31CXKRG

आपको बता दें कि गेरना फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड्स को एक खास कोड के रूप में जनरेट करता है। कंपनी इन रिडीम कोड्स को अक्षर और नंबर्स को साथ मिलाकर जनरेट करती है। ये रिडीम कोड्स कुछ समय के लिए ही होते हैं इसलिए इन्हें टाइम से रिडीम करना जरूरी होता है नहीं तो यह अपने आप ही एक्सपायर हो जाते हैं। बता दें कि एक रिडीम कोड सिर्फ एक बार ही रिडीम किया जा सकता है। 

रिडीम कोड्स को इस तरह से करें रिडीम

  1. अगर आप रिडीम कोड्स को रिडीम करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए रिडेम्प्शन वेबसाइट पर विजिट करना होगा। 
  2. वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपको गूगल या फिर फेसबुक आईडी के जरिए लॉग इन करना होगा।
  3. अब आपको स्क्रीन पर एक बॉक्स दिया जाएगा जिसमें आपको रिडीम कोड फिल करना होगा।
  4. अब लास्ट स्टेप में आपको सबमिट करना होगा। सबमिट होने के कुछ घंटे के बाद आपके आईडी पर फ्री आइटम्स को जोड़ दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- बंद होने जा रहे हैं 27 लाख से ज्यादा सिम कार्ड, आपने भी की ये गलती तो हो जाएं सावधान



[ad_2]
Garena Free Fire Max Redeem Codes Today: आज फ्री मिलेंग कई रिवॉर्ड्स और डायमंड्स – India TV Hindi

डेंटिस्ट अपहरण मामला: चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर समेत 7 पुलिसकर्मियों पर एफआईआर, CBI का एक्शन Chandigarh News Updates

डेंटिस्ट अपहरण मामला: चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर समेत 7 पुलिसकर्मियों पर एफआईआर, CBI का एक्शन Chandigarh News Updates

इलेक्ट्रिक बसें बंद कर सामान्य बसें चलाएं सरकार : नरेंद्र दिनोद  Latest Haryana News

इलेक्ट्रिक बसें बंद कर सामान्य बसें चलाएं सरकार : नरेंद्र दिनोद Latest Haryana News