{“_id”:”67a06b9d9dd852dd6409b7c2″,”slug”:”gangster-joginder-arrested-after-extradition-from-philippines-more-than-37-cases-registered-in-five-states-2025-02-03″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Gangster Joginder: फिलीपीन से प्रत्यर्पण के बाद गैंगस्टर जोगिंदर गिरफ्तार, ढाई दशक से अपराध की दुनिया से नाता”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
जोगिंदर ग्योंग – फोटो : सीबीआई/एएनआई
विस्तार
कुख्यात गैंगस्टर जोगिंदर ग्योंग उर्फ जोगा डॉन को फिलीपीन से प्रत्यर्पण के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। उस पर हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, बिहार व यूपी में लूट, हत्या व फिरौती मांगने के 37 से अधिक मामले दर्ज हैं। हरियाणा पुलिस की मोस्ट वांटेड लिस्ट में वह दूसरे नंबर पर था।
Trending Videos
केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) ने 25 अक्तूबर, 2024 को इंटरपोल से जोगिंदर के खिलाफ नोटिस जारी कराया था, जिसके आधार पर फिलीपीन के आव्रजन ब्यूरो (पीबीआई) ने उसे बैकोलोड शहर से गिरफ्तार कर बैंकॉक के रास्ते दिल्ली भेजा।
हरियाणा एसटीएफ व दिल्ली पुलिस ने शनिवार को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरते ही उसे पकड़ लिया। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला से रंगदारी मांगने के बाद जोगिंदर सुर्खियों में आया था।
सुरजेवाला ने हाईकोर्ट से सुरक्षा की मांग की थी। हरियाणा पुलिस ने उस पर डेढ़ लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। बिहार के सांसद संजय यादव से भी उसने 20 करोड़ की रंगदारी मांगी थी। पटना पुलिस ने उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।
[ad_2]
Gangster Joginder: फिलीपीन से प्रत्यर्पण के बाद गैंगस्टर जोगिंदर गिरफ्तार, ढाई दशक से अपराध की दुनिया से नाता