in

Ganesh Chaturthi 2024: रोहतक में स्टार क्रिकेटर शैफाली वर्मा के घर आए गणपति, विधि-विधान से किया पूजन Latest Haryana News

[ad_1]

अमर उजाला ब्यूरो, रोहतक
Published by: नवीन दलाल

Updated Sat, 07 Sep 2024 03:42 PM IST

शैफाली वर्मा महिला प्रीमियर लीग में दिल्ली टीम की स्टार खिलाड़ी हैं। उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक बनाने और एशियाड में पहला अर्धशतक मारने का रिकॉर्ड भी दर्ज है।


Ganesh Chaturthi 2024, Ganpati came to house of star cricketer Shafali Verma in Rohtak

पिता संजीव वर्मा, माँ परवीन और बहन नैंसी के साथ क्रिकेटर शैफाली गणपति को स्थापित करते हुए।
– फोटो : अमर उजाला

Trending Videos



विस्तार


टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाली स्टार क्रिकेटर शैफाली वर्मा ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर अपने रोहतक स्थित घर में गणपति की स्थापना की। शैफाली, जो हाल ही में टी20 और एकदिवसीय श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन के बाद अपने परिवार के साथ समय बिता रही हैं, ने शनिवार को पूरे विधि-विधान से गणपति की पूजा-अर्चना की।

Trending Videos

शैफाली के पिता संजीव वर्मा ने बताया कि उनकी बेटियां शैफाली और नैंसी, माता परवीन और भाई ने भी मिलकर गणपति बप्पा की पूजा की और देश में खुशहाली व समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर परिवार ने भगवान गणेश से सभी के मंगलमय भविष्य की प्रार्थना की।

गौरतलब है कि शैफाली वर्मा महिला प्रीमियर लीग में दिल्ली टीम की स्टार खिलाड़ी हैं। उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक बनाने और एशियाड में पहला अर्धशतक मारने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। शैफाली के शानदार क्रिकेट करियर के साथ-साथ उनका पारिवारिक जुड़ाव और धार्मिक आस्था भी लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

[ad_2]
Ganesh Chaturthi 2024: रोहतक में स्टार क्रिकेटर शैफाली वर्मा के घर आए गणपति, विधि-विधान से किया पूजन

Hisar News: आपत्तिजनक वीडियो वायरल का दिखाया डर, डॉक्टर से 1.34 करोड़ रुपये ऐंठने वाली महिला समेत 5 आरोपी गिरफ्तार Latest Haryana News

Jind News: अनाज मंडी की फर्म ने किसान से की 1.15 करोड़ की ठगी haryanacircle.com