in

Galaxy Ring को लेकर Samsung का बड़ा ऐलान, 2 नए साइज में होगी उपलब्ध, जानें कब शुरू होगी बिक्री Today Tech News

Galaxy Ring को लेकर Samsung का बड़ा ऐलान, 2 नए साइज में होगी उपलब्ध, जानें कब शुरू होगी बिक्री Today Tech News

[ad_1]

Samsung Galaxy Ring: स्मार्ट रिंग इकोसिस्टम में लगातार नए ऑप्शन आते जा रहे हैं, लेकिन सैमसंग गैलेक्सी रिंग इनमें अपनी अलग जगह बनाने में सफल हुई है. पिछले काफी समय से कयास लगाए जा रहे थे कि कंपनी इसके नए साइज उपलब्ध करवा सकती है. अब सैमसंग ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि यह रिंग दो नए साइज और कई अन्य देशों में उपलब्ध होगी. सैमसंग ने अपनी हेल्थ ऐप में भी नए फीचर्स जोड़ने की घोषणा की है. आइये इस बारे में विस्तार से जानते हैं.

अब इन 2 नए साइज में आएगी गैलेक्सी रिंग

सैमसंग ने बताया कि गैलेक्सी रिंग अब 14 और 15 साइज में भी उपलब्ध होगी. इसका मतलब है कि बड़ी उंगलियों वाले ग्राहक भी अब इस रिंग को खरीदकर यूज कर सकेंगे. अब यह रिंग 5 से लेकर 15 साइज तक उपलब्ध है. पुराने साइज की तरह नए साइज भी टाइटैनियम ब्लैक, टाइटैनियम सिल्वर और टाइटैनियम गोल्ड कलर में उपलब्ध होंगे. सभी की कीमत एक समान है. इसकी बिक्री 22 जनवरी से शुरू होगी.

हेल्थ ऐप में आए नए फीचर्स

सैमसंग ने अपनी हेल्थ ऐप में तीन नए फीचर्स जोड़ने का भी ऐलान किया है. इनके नाम टूगैदर विद स्मार्टथिंग्स, स्लीप टाइम गाइडेंस और माइंडफुलनेस ट्रैकर हैं. स्मार्टथिंग्स इंटीग्रेशन की मदद से सैमसंग हेल्थ ऐप अब टेंपरेचर, ह्यूमिडिटी, एयर क्वालिटी और लाइट इंटेन्सिटी आदि फैक्टर को ध्यान में रखते हुए बेहतर तरीके से नींद का विश्लेषण कर पाएगी. यह एक स्लीप एनवायरनमेंट रिपोर्ट देगी, जिससे बेहतर नींद के लिए उपयुक्त माहौल बनाने में मदद मिल पाएगी.

इसमें दूसरा फीचर स्लीप टाइम गाइडेंस है. यह नींद के पैटर्न, आदत और स्थितियों को एनालाईज कर बेहतर नींद के लिए पर्सनलाइज्ड रिकमंडेशन देगा. तीसरा फीचर माइंडफुलनेस ट्रैकर है, जो यूजर के मूड पर नजर रखते हुए ध्यान लगाने और प्राणायाम करने के लिए गाइड करेगा.

22 जनवरी को लॉन्च होगी नई सीरीज

सैमसंग 22 जनवरी को अनपैक्ड इवेंट लॉन्च करने जा रही है. इसमें कंपनी अपनी फ्लैगशिप गैलेक्सी S25 सीरीज लॉन्च करेगी. सीरीज में 3 नए फोन लॉन्च किए जाएंगे. इसी में कंपनी गैलेक्सी रिंग के नए साइज भी लॉन्च करेगी.

ये भी पढ़ें-

#

खतरे में इंजीनियर्स की नौकरी! मार्क जुकरबर्ग ने कर दिया बड़ा दावा, कहा- ‘2025 में AI…’

[ad_2]
Galaxy Ring को लेकर Samsung का बड़ा ऐलान, 2 नए साइज में होगी उपलब्ध, जानें कब शुरू होगी बिक्री

#
VIDEO : फतेहाबाद उपायुक्त आज शाम को भरपूर गांव में करेंगी ग्रामीणों से संवाद  Haryana Circle News

VIDEO : फतेहाबाद उपायुक्त आज शाम को भरपूर गांव में करेंगी ग्रामीणों से संवाद Haryana Circle News

VIDEO : डल्लेवाल के समर्थन में खनौरी बॉर्डर पर पहुंचा कैथल से किसानों का बड़ा जत्था  haryanacircle.com

VIDEO : डल्लेवाल के समर्थन में खनौरी बॉर्डर पर पहुंचा कैथल से किसानों का बड़ा जत्था haryanacircle.com