in

FY25 की चौथी तिमाही में TCS को ₹12,293 ​​​​​​​करोड़ मुनाफा: सालाना आधार पर 1.67% कम हुआ, रेवेन्यू 5% बढ़ा; 30 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देगी कंपनी Business News & Hub

FY25 की चौथी तिमाही में TCS को ₹12,293 ​​​​​​​करोड़ मुनाफा:  सालाना आधार पर 1.67% कम हुआ, रेवेन्यू 5% बढ़ा; 30 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देगी कंपनी Business News & Hub
#

[ad_1]

  • Hindi News
  • Business
  • TCS Q4 Results 2025 Update; Tata Consultancy Services | Net Profit Revenue

मुंबई10 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

वित्त वर्ष 2024-25 की आखिरी यानी, चौथी तिमाही में टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को 12,293 करोड़ रुपए का मुनाफा (कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट) हुआ है। सालाना आधार पर इसमें 1.67% की कमी आई है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 12,502 करोड़ का मुनाफा हुआ था।

जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी ने 61,237 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया। सालाना आधार पर यह 5.3% बढ़ा है। जनवरी-मार्च 2023-24 में कंपनी ने 61,237 करोड़ का रेवेन्यू जनरेट किया था। वस्तुओं और सेवाओं के बेचने से मिलने वाली राशि को राजस्व या रेवेन्यू कहा जाता है। इसमें टैक्स शामिल नहीं होता है। कंपनी ने 10 अप्रैल को Q4 के नतीजे जारी किए।

30 रुपए प्रति शेयर लाभांश देगी TCS

कंपनी ने अपने शेयरधारकों को प्रति शेयर पर 30 रुपए का लाभांश यानी डेविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनियां अपने मुनाफे का कुछ हिस्सा शेयर होल्डर्स को भी देती हैं, इसे ही लाभांश कहा जाता है।

FY24 की तुलना में रेवेन्यू 6% ज्यादा रहा

पिछले वित्त वर्ष यानी 2024 की तुलना में TCS का रेवेन्यू वित्त वर्ष 2025 में 6% बढ़कर ₹2.55 लाख करोड़ रहा। टोटल इनकम में 5.70% का इजाफा रहा, पूरे वित्त वर्ष में कंपनी ने 2.59 लाख करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया था।

वित्त वर्ष 2024 के मुकाबले FY25 में TCS का मुनाफा 6% ज्यादा रहा

इस साल अब तक 21.24% गिरा TCS का शेयर

रिजल्ट की घोषणा के बाद टीसीएस के शेयरों पर कल के कारोबारी सत्र में दबाव की उम्मीद है, क्योंकि कंपनी का रेवेन्यू और प्रॉफिट अनुमानों से कम रहा है। चौथी तिमाही के नतीजों से एक दिन पहले यानी बुधवार (9 अप्रैल) को TCS का शेयर 1.64% गिरकर 3,239 के स्तर पर बंद हुआ।

ट्रम्प के टैरिफ ऐलान के बाद से ग्लोबल मार्केट में गिरावट के ट्रेंड के बीच कंपनी का शेयर बीते 5 दिन में 6.38%, एक महीने में 9.77%, 6 महीने में 23.38% और एक साल में 18.71% गिरा है। इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक TCS का शेयर 21.24% गिरा है। कंपनी का मार्केट कैप 11.74 लाख करोड़ रुपए है।

TCS से रिजल्ट से जुड़ी बड़ी बातें…

  • नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने कहा, ‘Q4 के परिणाम उम्मीद से कमजोर हैं, लेकिन मजबूत ऑर्डर बुक और AI में निरंतर निवेश TCSको मीडियम टर्म ग्रोथ के लिए अच्छी स्थिति में रखते हैं।’ वहीं कोटक सिक्योरिटीज ने कहा, मार्जिन में कमी चिंता का विषय है।’
  • कंपनी के सीईओ कृतिवासन ने कहा, AI-ड्रिवन ट्रांसफॉर्मेशन में हमारे निवेश परिणाम दे रहे हैं। हालांकि, कंपनी को यू.एस. जैसे प्रमुख बाजारों में चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। अमेरिका की टैरिफ पॉलिसीज को लेकर अनिश्चितता की वजह से ऐसा हुआ है। यूएस कंपनी के रेवेन्यू में 50% से ज्यादा कॉन्ट्रीब्यूट करता है।
  • TCSने तिमाही के लिए 12.2 बिलियन डॉलर (₹1.05 लाख करोड़) की कुल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू (टीसीवी) के साथ एक मजबूत ऑर्डर बुक की रिपोर्ट की है। ये मैक्रोइकोनॉमिक हेडविंड्स के बावजूद इसकी सर्विसेज की मजबूत मांग को दर्शाता है।

1968 में हुई थी TCS की स्थापना

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) भारत की मल्टीनेशनल इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) कंपनी है। यह टाटा ग्रुप की एक सहायक कंपनी है। TCS की स्थापना 1968 में ‘टाटा कंप्यूटर सिस्टम्स’ के रूप में हुई थी। 25 अगस्त 2004 को TCS पब्लिक लिस्टेड कंपनी बनी।

2005 में इन्फॉरमेटिक्स मार्केट में जाने वाली यह भारत की पहली कंपनी बनी। अप्रैल 2018 में 100 अरब डॉलर मार्केट कैपिटलाइजेशन वाली देश की पहली IT कंपनी बनी। कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 14.17 लाख करोड़ रुपए है। यह 46 देशों में 149 लोकेशन पर काम करती है।

#

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
FY25 की चौथी तिमाही में TCS को ₹12,293 ​​​​​​​करोड़ मुनाफा: सालाना आधार पर 1.67% कम हुआ, रेवेन्यू 5% बढ़ा; 30 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देगी कंपनी

China to import fewer U.S. films, film administration says Today World News

China to import fewer U.S. films, film administration says Today World News

बवासीर के दर्द और सूजन से राहत दिलाए ये 5 तरह की सब्जियां, कठोर से कठोर मल भी हो जाएगा नरम Health Updates

बवासीर के दर्द और सूजन से राहत दिलाए ये 5 तरह की सब्जियां, कठोर से कठोर मल भी हो जाएगा नरम Health Updates