French Open Final: राफेल नडाल फ्रेंच ओपन चैंपियन बने, 22 ग्रैंडस्लैम जीतने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी


पेरिस. फ्रेंच ओपन फाइनल 2022 में स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने नार्वे के कैस्पर रूड को हराकर 22वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीता. लाल बजरी पर नडाल का रिकॉर्ड 14वां खिताब है. राफा ने पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम फाइनल में पहुंचे रूड को सीधे सेटों में 6-3, 6-3, 6-0 से हराया. इसके साथ ही ओपन इरा युग में राफेल नडाल 22 खिताब जीतने पहले पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं.

टेनिस में उनसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम खिताब सिर्फ मार्गरेट कोर्ट (24) और सेरेना विलियम्स (23) के नाम हैं. राफेल नडाल ने 30 मेजर फाइनल में 22वीं जीत दर्ज की. इसके साथ ही नडाल ने महान टेनिस प्लेयर स्टेफी ग्रॉफ की बराबरी की. फेडरर और जोकोविच ने समान 31 बार ग्रैंडस्लैम फाइनल में खेलते हुए समान 20-20 खिताब जीते हैं.

पहली बार 2005 में जीता था फ्रेंच ओपन खिताब
उन्होंने अपने करियर में रिकॉर्ड 14 बार फ्रेंच ओपन, 4 बार अमेरिकी ओपन, दो बार विंबलडन और दो बार ऑस्ट्रेलियन ओपन की ट्रॉफी जीती है. 2022 नडाल के लिए सुनहरा साल रहा है. इसी साल जनवरी में उन्होंने दानिल मेदवदेव को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता था.

कैरोलिन-क्रिस्टिना ने जीता फ्रेंच ओपन महिला युगल खिताब
फ्रांस की कैरोलिन गार्सिया और क्रिस्टिना म्लादेनोविच की जोड़ी ने रविवार को कोको गॉफ और जेसिका पेगुला की अमेरिकी जोड़ी को हराकर फ्रेंच ओपन टेनिस ग्रैंडस्लैम महिला युगल खिताब अपने नाम किया. कैरोलिन और क्रिस्टिना की यह रोलां गैरां पर दूसरी महिला युगल चैम्पियनशिप है. इस जोड़ी ने 2016 में भी यहां खिताब जीता था.

कैरोलिन और क्रिस्टिना की जोड़ी ने एकल वर्ग की उप विजेता गॉफ और पेगुला की जोड़ी से फाइनल में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 2-6, 6-3, 6-2 से जीत दर्ज की. 18 वर्षीय गॉफ शनिवार को महिला एकल फाइनल में इगा स्वियातेक से हार गयी थीं. गॉफ और पेगुला पहली बार एक साथ मेजर युगल स्पर्धा में खेल रही थीं. वहीं क्रिस्टिना की यह छठी ग्रैंडस्लैम महिला युगल ट्राफी है जिसमें से वह चार टिमिया बाबोस के साथ जीती हैं.

Tags: French Open, Rafael Nadal, Serena williams, Tennis

.


What do you think?

Vairतीय rasa ने r कत r विदेश मंत t मंत मंत rasamana टिप टिप kirने क क क के के के के के के के के के के के के के के

French Open Final: कैरोलिन-क्रिस्टिना ने जीता फ्रेंच ओपन महिला युगल खिताब