French Open Badminton Tournament: लक्ष्य सेन को हमवतन से मिली हार, दूसरे मैच में समीर वर्मा ने किया बड़ा उलटफेर


लक्ष्य सेन- India TV Hindi News

Image Source : AP
लक्ष्य सेन

French Open Badminton Tournament: भारत के टॉप रैंकिंग वाले शटलर लक्ष्य सेन को फ्रेंच ओवन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले ही राउंड में जोर का झटका लग गया। कॉमनवेल्थ गेम्स के स्वर्ण पदक विजेता सेन को ये शिकस्त हमवतन किदाम्बी श्रीकांत के हाथों मिली। श्रीकांत ने हमवतन लक्ष्य सेन को हराकर फ्रेंच ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। वहीं समीर वर्मा ने इंडोनेशिया के एंथोनी सिनिसुका गिंटिंग पर अप्रत्याशित जीत दर्ज करके दूसरे दौर में जगह बनाई।

लक्ष्य सेन को हमवतन से मिली शिकस्त

वर्ल्ड चैंपियनशिप 2021 के सिल्वर मेडलिस्ट श्रीकांत ने सेन को 46 मिनट में हराया। किदाम्बी ने इस मैच को सीधे गेमों में 21-18, 21-18 से अपने नाम किया। श्रीकांत का सामना अब डेनमार्क के रास्मस गेमके और आयरलैंड के एन एंगुयेन के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।

समीर वर्मा ने किया बड़ा उलटफेर

फ्रेंच ओपन में सबसे बड़ा उलटफेर भारतीय शटलर समीर वर्मा ने किया। अनसीडेड प्लेयर वर्मा ने छठी सीड के साथ टूर्नामेंट में खेल रहे एंथोनी को एक घंटे 17 मिनट तक चले एक मुश्किल मुकाबले में तीन गेमों में हराया। समीर वर्मा ने एंथोनी को 21-15, 21-23, 22-20 से शिकस्त दी। इस सनसनीखेज जीत के साथ भारतीय शटलर ने मार्च में स्विस ओपन टूर्नामेंट में इसी विरोधी खिलाड़ी से मिली हार का बदला भी चुकता कर लिया। अब दोनों का एक दूसरे के खिलाफ हेड टू हेड रिकॉर्ड 2-2 का हो चुका है। वर्मा का सामना अब थाईलैंड के कुंलावुत विदितसर्न से होगा।

एच एस प्रणय ने दूसरे राउंड में बनाई जगह

एच एस प्रणय ने भी मलेशिया के लीयू डारेन को हराकर फ्रेंच ओपन के दूसरे राउंड में अपनी जगह पक्की कर ली। भारतीय शटलर प्रणय ने कुद से निचली रैंकिंग वाले विरोधी खिलाड़ी को 21-16, 16-21, 21-16 से हराया। अब दूसरे राउंड में उनका सामना चीन के लू गुआंग जू से होगा।

वहीं मेंस डबल्स में एम आर अर्जुन और ध्रुव कपिला की जोड़ी पांचवीं वरीयता प्राप्त इंडोनेशिया के फजर अल्फियान और मुहम्मद रियान अरडियंट की जोड़ी से 15-21, 16-21 से हार गई।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

.


What do you think?

T20 World Cup 2022 में गुरुवार को खेले जाएंगे 3 मुकाबले, भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमें उतरेंगी मैदान पर

संशोधित पोर्ट ब्लेयर हवाई अड्डे की पहली झलक साझा, प्रकृति से प्रेरित दिलचस्प डिजाइन समेटे हुए है