in

Free Fire MAX Redeem Codes: 10 अप्रैल के लिए जारी हुए 100% वर्किंग रिडीम कोड्स – India TV Hindi Today Tech News

Free Fire MAX Redeem Codes: 10 अप्रैल के लिए जारी हुए 100% वर्किंग रिडीम कोड्स – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : फाइल फोटो
फ्री फायर मैक्स प्लेयर्स को मिलेंगे कई शानदार गेमिंग आइटम्स।

फ्री फायर मैक्स एक पॉपुलर बैटल रॉयल गेम है। इस गेम के प्लेयर्स को बेसब्री से रिडीम कोड्स का इंतजार रहता है। रिडीम कोड्स प्लेयर्स को फ्री में कई सारे गेमिंग आइटम्स दिला देते हैं। अगर आप इस बैटल रॉयल गेम के प्लेयर्स हैं तो बता दें कि  गरेना ने 10 अप्रैल 2025 के लिए नए रिडीम कोड्स रिलीज कर दिए हैं। आज के रिडीम कोड्स में खिलाड़ियों के पास स्किन, कैरेक्टर्स, पेट्स के साथ-साथ बंडल्स और डायमंड्स पाने का शानदार मौका।

#

आपको बता दें कि गरेना ने भारतीय रीजन के लिए नए रिडीम कोड्स जारी कर दिए हैं। नए कोड्स का फायदा उठाकर आप अपने गेमिंग स्किल को इंप्रूव कर सकते हैं और साथ ही गेम को एक्साइटिंग बना कर अपने दुश्मनों को हरा सकते हैं। 

अगर आप फ्री फायर मैक्स खेलते हैं तो बता दें कि गरेना हर एक रीजन के लिए अलग-अलग रिडीम कोड लॉन्च करता है इसलिए किसी भी एक रीजन का कोड दूसरे रीजन में काम नहीं करता। गरेना इन कोड्स को खास तरह से डिजाइन करता है जिसमें नंबर और अक्षर का इस्तेमाल किया जाता है। ये कोड्स कुछ समय के लिए होते हैं इसलिए इन्हें समय पर रिडीम करना जरूरी होता है।

Free Fire Max Redeem Codes for April 10, 2025

  1. FFNTSXTPVUZ9
  2. FFBYX3MQKX2M
  3. FFRINGYT93KX
  4. FVT2CK2MFNSK
  5. FFRSX4CZHLLX
  6. RDNEFV2KX4CQ
  7. FFMTYKQPLKZ9
  8. FFDMNSW9KGX3
  9. FFSKTXVQF2PR
  10. NPTF2FWSPXNK
  11. GXFT7YNWTQGZ
  12. FFKSY7PQNWHJ

आपको बता दें कि गरेना फ्री फायर मैक्स प्लेयर्स को इवेंट के जरिए भी फ्री गेमिंग पाने का मौका देता है। हालांकि इवेंट में गेमिंग आइटम्स पाने के लिए खिलाड़ियों को कई तरह के टास्क पूरे करने होते हैं। वहीं दूसरी तरफ रिडीम कोड्स खिलाड़ियो को बिना किसी टास्क के ही आइटम्स दिला देते हैं। रिडीम कोड्स होने से प्लेयर्स को अपने महंगे डायमंड्स नहीं खर्च करने पड़ते हैं।

फ्री फायर मैक्स के कोड्स को ऐसे करें रिडीम

  1. फ्री फायर मैक्स के कोड्स को रिडीम करने के लिए आपको कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट (https://reward.ff.garena.com/) पर विजिट करना होगा।
  2. वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपको फ्री फायर अकाउंट या फिर किसी सोशल मीडिया अकाउंट से लॉग इन करना होगा।
  3. लॉगिन करने के बाद आपको डिस्प्ले में रिडीम बैनर दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
  4. इस बैनर पर क्लिक करने के बाद कोड रिडीम करने का ऑप्शन मिलेगा।
  5. रिडीम कोड को यहां एंटर करें और कंफर्म बटन दबाएं।
  6. इसके बाद कोड सफलतापूर्वक रिडीम हो जाएगा। कोड सफलतापूर्वक रिडीम होने के 24 घंटे के अंदर आपको गेमिंग आइटम्स मिल जाएंगे।

यह भी पढ़ें- Google Pixel 10 सीरीज के सभी वेरिएंट की कीमत हुई लीक, सस्ता होगा Pixel 10 Pro Fold



[ad_2]
Free Fire MAX Redeem Codes: 10 अप्रैल के लिए जारी हुए 100% वर्किंग रिडीम कोड्स – India TV Hindi

Lionel Messi and Inter Miami pull off 3-goal comeback to beat LAFC and reach CONCACAF Champions Cup semifinals Today Sports News

Lionel Messi and Inter Miami pull off 3-goal comeback to beat LAFC and reach CONCACAF Champions Cup semifinals Today Sports News

मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को भारत लाया गया, अदालत में हुई पेशी – India TV Hindi Politics & News

मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को भारत लाया गया, अदालत में हुई पेशी – India TV Hindi Politics & News