in

Free Fire Max खेलने वालों की मौज, गेम में मिल रहे हैं ढेरों नए रिवार्ड्स और बंडल Today Tech News

Free Fire Max खेलने वालों की मौज, गेम में मिल रहे हैं ढेरों नए रिवार्ड्स और बंडल Today Tech News

[ad_1]

लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम Free Fire Max में लगातार नए टास्क और इवेंट्स शामिल किए जाते हैं, जिससे गेमिंग में मजा आता रहे। अब ऐसे ही एक इवेंट Superheroes Ring को इसका हिस्सा बनाया गया है। इस इवेंट के जरिए प्लेयर्स को Super Void Bundle, Super Fusion Bundle और Super Pixel Bundle के साथ रिवार्ड्स जीतने का मौका मिल रहा है।

प्रीमियम बंडल ऑफर करने वाला Superheroes Ring इवेंट गेम में लाइव हो चुका है और इसका फायदा अगले 2 सप्ताह तक मिलता रहेगा। इस इवेंट में Super Void Bundle और Super Fusion Bundle तो ग्रैंड प्राइस के तौर पर मिल रहे हैं, वहीं टोकन रिंग भी दी जा रही है। इस रिंग को एक्सचेंज करते हुए भी रिवार्ड्स अपने नाम किए जा सकते हैं। आइए बताते हैं कि कैसे स्पिन करते हुए आप ढेर सारे रिवार्ड्स जीत सकते हैं।

BGMI गेम में मिल रहे हैं ढेर सारे रिवार्ड्, ये है Snowflake क्रेट खोलने का तरीका

डायमंड खर्च करते हुए स्पिन कर पाएंगे

Superheroes Ring इवेंट में रिवार्ड पाने के लिए डेडिकेटेड सेक्शन में जाकर स्पिन करना होगा और एक स्पिन की कीमत 20 डायमंड्स रखी गई है। इसी तरह 10+1 स्पिन के लिए प्लेयर्स को कुल 200 डायमंड्स देने होंगे। यह इवेंट रिवार्ड्स के तौर पर Super Void Bundle, Super Fusion Bundle, Super Pixel Bundle और Universal Ring Token दे रहा है।

इवेंट में ऐसे हिस्सा ले सकते हैं आप

– सबसे पहले गेम को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करें और ओपेन करें।

– अब आपको इवेंट सेक्शन में जाने पर Superheroes Ring बैनर दिखाया जाएगा, इसपर टैप कर दें।

– यहां आपको इवेंट की जानकारी दी जाएगी और डायमंड्स खर्च करते हुए स्पिन का विकल्प मिलेगा।

– हर स्पिन आपको अलग-अलग खास रिवार्ड्स दे सकता है। यूनिवर्सल टोकन मिलने पर आप इसे एक्सचेंज करते हुए भी ग्रैंड प्राइज ले सकते हैं।

Free Fire Max में एकदम फ्री हिंदी वॉइस पैक पाने का मौका, करने होंगे ये टास्क

आपको बता दें, डायमंड्स को असली पैसों से खरीदना पड़ता है और इन्हें 100, 310, 520 या 1060 के बंडल में इन-गेम स्टोर में जाकर खरीदा जा सकता है।

[ad_2]
Free Fire Max खेलने वालों की मौज, गेम में मिल रहे हैं ढेरों नए रिवार्ड्स और बंडल

Chandika Hathurusingha wants to complete coaching contract with Bangladesh Today Sports News

Chandika Hathurusingha wants to complete coaching contract with Bangladesh Today Sports News

Watch: What is mpox? Today World News

Watch: What is mpox? Today World News