in

Free Fire फैन्स का इंतजार होगा खत्म, इस नए नाम के साथ भारत में लॉन्च होगा बैटल रॉयल गेम Today Tech News

Free Fire फैन्स का इंतजार होगा खत्म, इस नए नाम के साथ भारत में लॉन्च होगा बैटल रॉयल गेम Today Tech News

[ad_1]

<p style="text-align: justify;">फ्री फायर के फैन्स का इंतजार इस साल खत्म हो सकता है. गेरेना का यह पॉपुलर बैटल रॉयल गेम इस साल भारत में वापसी कर सकता है. नियमों के उल्लंघन के चलते भारत सरकार ने 2022 में इस गेम को बैन कर दिया था. इसके बाद कंपनी ने इसे गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर से भी हटा लिया था. अब यह एक बार फिर लॉन्चिंग के लिए तैयार है. माना जा रहा है कि इस साल गेरेना फ्री फायर को भारत में फिर से लॉन्च कर सकती है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>नए नाम से लॉन्च होगा गेम</strong></p>
<p style="text-align: justify;">कंपनी ने अगस्त, 2023 में टीजर रिलीज कर गेम को दोबारा लाने का ऐलान किया था. कंपनी ने बताया था कि इस बार यह गेम फ्री फायर इंडिया के नाम से लॉन्च होगा. उस समय कंपनी ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ हाथ मिलाया था. तब उम्मीद जगी थी कि इस गेम को 2024 में लॉन्च किया जा सकता है, लेकिन बताया जा रहा है कि कंपनी भारत में गेम दोबारा लॉन्च करने के लिए जरूरी नियमों को पूरा नहीं कर पाई थी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>जल्दी खत्म होगा इंतजार</strong></p>
<p style="text-align: justify;">लंबा इंतजार अब जल्दी खत्म होने की उम्मीद है. लिंक्डइन पर कंपनी की तरफ से कुछ ऐसी पोस्ट की गई हैं, जिनसे संकेत मिले हैं कि फ्री फायर इंडिया का इंतजार इस साल खत्म हो जाएगा. इस गेम के दीवाने फिर से इसका आनंद उठा पाएंगे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>नए गेम में क्या-कुछ नया होगा?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">फ्री फायर इंडिया में गेमर्स को ज्यादा कुछ बदलाव देखने की उम्मीद नहीं करनी चाहिए. हालांकि, ग्राफिक्स और इन-गेम एलिमेंट्स को भारतीय रंग में रंगा जा सकता है. इसी तरह मैप्स और लोकेशन में भी थोड़ा भारतीय टच देखने को मिल जाएगा. लॉन्चिंग के बाद यह ऐप स्टोर और प्ले स्टोर पर उपलब्ध होगा. बता दें कि भारत में फ्री फायर मैक्स गेम पर बैन नहीं लगा था और यह अब भी डाउनलोडिंग के लिए उपलब्ध है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="iPhone 16 से लेकर दूसरे प्रोडक्ट्स पर भारी छूट, Apple ने कर दी मौज, यहां के ग्राहक उठा सकेंगे फायदा" href="https://abplive.com/technology/apple-offers-huge-discount-on-its-iphone-16-series-and-other-products-for-four-days-in-china-2855847" target="_self">iPhone 16 से लेकर दूसरे प्रोडक्ट्स पर भारी छूट, Apple ने कर दी मौज, यहां के ग्राहक उठा सकेंगे फायदा</a></strong></p>

[ad_2]
Free Fire फैन्स का इंतजार होगा खत्म, इस नए नाम के साथ भारत में लॉन्च होगा बैटल रॉयल गेम

#
Hisar News: दो करोड़ की जालसाजी में तीन आरोपी मध्य प्रदेश से गिरफ्तार  Latest Haryana News

Hisar News: दो करोड़ की जालसाजी में तीन आरोपी मध्य प्रदेश से गिरफ्तार Latest Haryana News

Myanmar junta to free 5,864 prisoners under amnesty Today World News

Myanmar junta to free 5,864 prisoners under amnesty Today World News