in

Foldable iPhone पर काम कर रही है Apple, डिस्प्ले और डिजाइन के बारे में सामने आईं ये बातें Today Tech News

Foldable iPhone पर काम कर रही है Apple, डिस्प्ले और डिजाइन के बारे में सामने आईं ये बातें Today Tech News

[ad_1]

फोल्डेबल आईफोन को लेकर कई सालों से कयास लगाए जा रहे हैं, लेकिन अभी तक ऐपल ने ऐसा कोई प्रोडक्ट लॉन्च नहीं किया है. अब कुछ रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि ऐपल अपना पहला फोल्डेबल आईफोन लॉन्च करने के करीब पहुंच गई है. कंपनी एक फोल्डेबल आईफोन और एक बड़े डिस्प्ले वाले फोल्डेबल आईपैड पर काम कर रही है. इनमें से फोल्डेबल आईफोन पहले लॉन्च किया जा सकता है. इसका डिस्प्ले साइज आईफोन 16 Pro Max की स्क्रीन से बड़ा होगा और यह अंदर की तरफ फोल्ड होगा.

आईफोन 18 लाइनअप के साथ लॉन्च होने की उम्मीद

रिपोर्ट्स के अनुसार, पहला फोल्डेबल आईफोन सैमसंग गैलेक्सी Z Flip और मोटोरोला Razr की तरह क्लैमशेल फोल्डिंग डिवाइस होगा. ऐसा बताया जा रहा है कि इस प्रोडक्ट को 2026 की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जा सकता है. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह आईफोन 18 लाइनअप के साथ लॉन्च हो सकता है और ऐपल अब इस दिशा में और देरी नहीं करना चाहती. कंपनी ने इस प्रोजेक्ट को V68 कोडनेम दिया है, जिससे पता चलता है कि यह प्रोडक्ट प्रोटोटाइपिंग स्टेज से आगे बढ़ चुका है.

फोल्डेबल आईपैड पर भी चल रहा काम

कंपनी एक बड़े फोल्डेबल डिवाइस पर भी काम कर रही है, जिसे आईपैड के तौर पर इस्तेमाल किया जा सके और अनफोल्ड होने पर उसकी स्क्रीन लगभग 20 इंच के बराबर हो जाए. फोल्डेबल आईफोन लॉन्च होने के बाद कंपनी इस पर जारी काम को आगे बढ़ा सकती है.

घट रही है फोल्डेबल डिवाइस की मांग

ऐपल के पहले फोल्डेबल आईफोन से फोल्डेबल मार्केट में जारी गिरावट के थमने के कयास लगाए जा रहे हैं. दरअसल, 2019 से 2023 के बीच फोल्डेबल डिवाइस मार्केट में 40 प्रतिशत सालाना की वृद्धि हुई थी, लेकिन 2024 में इसमें 5 प्रतिशत की गिरावट का अनुमान है. अगले साल से बिक्री में और तेज गिरावट आने का अनुमान लगाया जा रहा है. इसके चलते सैमसंग समेत अन्य कंपनियों ने फोल्डेबल डिवाइस का प्रोडक्शन कम करने का फैसला लिया है.

ये भी पढ़ें-

क्या e-PAN Card डाउनलोड करने के लिए आया है कोई मेल? स्कैमर्स कर रहे हैं चूना लगाने की कोशिश, अलर्ट रहें

[ad_2]
Foldable iPhone पर काम कर रही है Apple, डिस्प्ले और डिजाइन के बारे में सामने आईं ये बातें

मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति बोले- भारत हमारे लोकतंत्र का समर्थक:  रिपोर्ट में दावा-राष्ट्रपति मुइज्जू को पद से हटाने की साजिश हुई, इसमें भारतीय अधिकारी शामिल Today World News

मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति बोले- भारत हमारे लोकतंत्र का समर्थक: रिपोर्ट में दावा-राष्ट्रपति मुइज्जू को पद से हटाने की साजिश हुई, इसमें भारतीय अधिकारी शामिल Today World News

मध्य प्रदेश: घर में मिलीं सोने चांदी की ईंटें, नोटों का पहाड़, है कौन ये सौरभ शर्मा – India TV Hindi Politics & News

मध्य प्रदेश: घर में मिलीं सोने चांदी की ईंटें, नोटों का पहाड़, है कौन ये सौरभ शर्मा – India TV Hindi Politics & News