{“_id”:”6778b3ae48cc1c29180ba5f9″,”slug”:”severe-fog-in-haryana-mausam-update-news-2025-01-04″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fog in Haryana: घनी धुंध की चपेट में हरियाणा, ऑरेंज अलर्ट जारी, ट्रेनें लेट; सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
हरियाणा में कोहरा – फोटो : संवाद
विस्तार
हरियाणा लगातार दूसरे दिन घने कोहरे में लिपटा रहा। नारनौल व आसपास के क्षेत्र में सुबह कोहरा छाने से दृश्यता 10 मीटर से भी कम रही। जिससे वाहन चालकों को आवागमन करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
Trending Videos
इन दिनों कड़ाके की हाड़ कंपा देने वाली ठंड अपने रंग दिखा रही है। लोग ठंड से बचाव के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं। वहीं शुक्रवार को कोहरा नहीं होने और हल्की धूप खिलने से लोगों को राहत मिली, लेकिन शनिवार को कोहरा छाने से आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि वीरवार की तुलना में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। लेकिन क्षेत्र में न्यूनतम व अधिकतम तापमान अभी भी सामान्य से नीचे बना हुआ है। आगामी दिनों में क्षेत्र में सघन कोहरा व हल्की बारिश और बूंदाबांदी की संभावना बनी हुई है।
मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि क्षेत्र में 4 जनवरी को मध्यम श्रेणी, 7 जनवरी को कमजोर और 10 जनवरी को मध्यम श्रेणी के पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। उन्होंने बताया कि विक्षोभ के कारण हिमालय पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी होने से क्षेत्र में सघन कोहरा, शीतलहर व हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है। शनिवार को नारनौल में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस से भी कम दर्ज किया गया।
[ad_2]
Fog in Haryana: घनी धुंध की चपेट में हरियाणा, ऑरेंज अलर्ट जारी, ट्रेनें लेट; सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ