in

Flipkart पर शुरू हुई नई सेल, 80% डिस्काउंट में मिल रहे फ्रिज, AC, कूलर और Smart TV – India TV Hindi Today Tech News

Flipkart पर शुरू हुई नई सेल, 80% डिस्काउंट में मिल रहे फ्रिज, AC, कूलर और Smart TV – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : FILE
फ्लिपकार्ट कूलिंग डेज सेल

Flipkart पर नई सेल शुरू हुई है, जिसमें एसी, फ्रिज, टीवी, कूलर समेत कई इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम पर तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। इस सेल में 80 प्रतिशत तक डिस्काउंट से साथ टीवी, फ्रिज आदि खरीद सकते हैं। सेल में Godrej, LG, Samsung जैसे ब्रांड्स के AC और रेफ्रिजरेटर सस्ते में घर ला सकते हैं। वहीं, Realme, Thomson, Blaupunkt, Vu, TCL के स्मार्ट टीवी पर ऑफर्स की बारिश की जा रही है। इसके अलावा कूलर और BLDC वाले स्मार्ट फैन भी सस्ते में खरीदा जा सकता है।

आधी कीमत में AC

Super Cooling Days में आप आधी कीमत में कई ब्रांड्स के Split AC को खरीद सकते हैं। LG के 2025 वाले नए AI प्लस कन्वर्टिबल एसी को 47% डिस्काउंट में खरीदा जा सकता है। 91,990 रुपये वाला यह एसी 48,490 रुपये में मिलेगा। इसके अलावा 10% तक का बैंक डिस्काउंट भी मिलेगा। 

MarQ ब्रांड का 3 स्टार रेटिंग वाला Split AC महज 20,990 रुपये में मिल रहा है। इस एसी की खरीद पर 54% का डिस्काउंट मिलेगा। इसकी कीमत 46,499 रुपये है।

Voltas ब्रांड के AC की खरीद पर 44% डिस्काउंट मिल रहा है। इस एसी को 41,990 रुपये में घर ला सकते हैं। इसकी कीमत 75,990 रुपये है।

#

Fridge पर धुंआधार ऑफर

LG के 185 लीटर वाला डायरेक्ट कूलिंग वाले सिंगल डोर फ्रिज को 17,490 रुपये में खरीद सकते हैं। इस फ्रिज की खरीद पर 26% का डिस्काउंट मिलेगा। इसकी कीमत 23,699 रुपये है।

Godrej कंपनी का डबल डोर फ्रिज महज 29,990 रुपये में मिल रहा है। इसके अलावा इस सेल में Realme TechLife के 253 लीटर वाला डबल डोर फ्रिज 48% डिस्काउंट में मिल रहा है। इस फ्रिज को 19,990 रुपये में घर ला सकते हैं।

Smart TV हुए सस्ते

Realme के स्मार्ट टीवी को 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं। वहीं, Blaupunkt का 43 इंच वाला 4K स्मार्ट टीवी 23,899 रुपये में मिलेगा। Samsung, LG, Sony जैसे ब्रांड्स के स्मार्ट टीवी की खरीद पर 50% का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। Samsung का 4K स्मार्ट टीवी 22,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें – BSNL के इस प्लान ने उड़ाया गर्दा, 14 महीने तक रिचार्ज से छुट्टी, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ भरपूर डेटा



[ad_2]
Flipkart पर शुरू हुई नई सेल, 80% डिस्काउंट में मिल रहे फ्रिज, AC, कूलर और Smart TV – India TV Hindi

फिर फ्लॉप हो गए ईशान किशन, 6 मैचों में सिर्फ 32 रन; हैदराबाद के सवा 11 करोड़ गए बेकार Today Sports News

फिर फ्लॉप हो गए ईशान किशन, 6 मैचों में सिर्फ 32 रन; हैदराबाद के सवा 11 करोड़ गए बेकार Today Sports News

यहां आने वाली है भूकंप की बड़ी तबाही, स्टडी में हुआ खुलासा, जानकर कांप उठेंगे आप – India TV Hindi Politics & News

यहां आने वाली है भूकंप की बड़ी तबाही, स्टडी में हुआ खुलासा, जानकर कांप उठेंगे आप – India TV Hindi Politics & News