in

Flipkart ने बढ़ा दी Sale की लास्ट डेट, Motorola Edge 50 256GB की औंधे मुंह गिरी कीमत Today Tech News

Flipkart ने बढ़ा दी Sale की लास्ट डेट, Motorola Edge 50 256GB की औंधे मुंह गिरी कीमत Today Tech News

[ad_1]

Image Source : फाइल फोटो
मोटोरोला के प्रीमियम स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदने का शानदार मौका।

दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने अपने करोड़ों ग्राहकों की मौज करा दी है। फ्लिपकार्ट ने अपनी SASA LELE की आखिरी डेट को बढ़ा दिया है। फ्लिपकार्ट के इस कदम ने ऐसे ग्राहकों की मौज करा दी है जो अपने लिए स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं। फ्लिपकार्ट सेल ऑफर में बजट से लेकर फ्लैगशिप और प्रीमियम स्मार्टफोन्स पर एक से बढ़कर एक डील्स ऑफर कर रहा है। अगर आप स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो बता दें कि Motorola Edge 50 की कीमत में बड़ी कटौती हुई है।

बढ़ गई Sale की लास्ट डेट

आपको बता दें कि Flipkart SASA LELE Sale 8 मई 2025 तक लाइव होनी थी लेकिन अब इसे दो दिन के लिए बढ़ा दिया गया है। अगर सस्ते में खरीदारी करना चाहते हैं तो बता दें कि अब आप 10 मई 2025 तक सेल में हैवी डिस्काउंट का फायदा उठा पाएंगे। फ्लिपकार्ट इस सेल में ग्राहकों को स्मार्टफोन्स, होम एप्लायेंसेस, ग्रॉसरी, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स समेत कई सारी कैटेगरी में धांसू डील दे रहा है।

अगर आप एक ऐसे स्मार्टफोन की तलाश में जो कि ड्यूरेबल हो और साथ में जिसमें दमदार फीचर्स के साथ शानदार कैमरा सेटअप हो तो Motorola Edge 50 की तरफ जा सकते हैं। इसमें आपको एल्यूमिनियम फ्रेम के साथ शानदार फीचर्स मिलते हैं। Motorola Edge 50 में आपको आईपी रेटिंग का फीचर भी मिलता है। आइए आपको फ्लिपकार्ट सासा लेले सेल पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में बताते हैं। 

Motorola Edge 50  की कीमत में बड़ी कटौती

Flipkart ने सेल ऑफर में Motorola Edge 50 256GB की कीमत में भारी कटौती की है। फ्लिपकार्ट में यह स्मार्टफोन 32,999 रुपये की कीमत पर लिस्ट है। Sasa Lele Sale ऑफर में कंपनी इस पर 33% की डायरेक्ट छूट दी जा रही है। ऑफर के साथ आप इस प्रीमियम फोन को सिर्फ 21,999 रुपये में खरीदकर घर ले जा सकते हैं। मतलब फ्लिपकार्ट ग्राहकों को सीधे-सीधे 11,000 रुपये बचाने का मौका दे रहा है। 

Motorola Edge 50 256GB पर फ्लिपकार्ट की तरफ से धमाकेदार एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। अगर आपके पास कोई पुराना स्मार्टफोन है तो उसे 20,050 रुपये तक में एक्सचेंज करा सकते हैं। अगर आप इस ऑफर की 12 हजार रुपये भी बचा लेते हैं तो इस फोन को करीब 10 हजार रुपये में ही खरीदकर घर ले जा सकते हैं। हालांकि आपके पुराने फोन की वर्किंग और फिजिकल कंडीशन पर ही एक्सचेंज वैल्यू निर्भर करेगी।

Motorola Edge 50 के स्पेसिफिकेशन्स

  1. Motorola Edge 50 में एल्यूमिनियम फ्रेम डिजाइन के साथ इको लेदर बैक फिनिश मिलती है।
  2. स्मार्टफोन को IP68 रेटिंग से लैस रखा गया है जिससे यह पानी और धूल से सुरक्षित रहने वाला है।
  3. इसमें कंपनी ने 6.7 इंच की P-OLED डिस्प्ले दी है जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है।
  4. आउट ऑफ द बॉक्स यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर रन करता है जिसे अपग्रेड कर सकते हैं। 
  5. परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में कंपनी ने Snapdragon 7 Gen 1 AE चिपसेट दिया है। 
  6. Motorola Edge 50 में 12GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज ऑप्शन मिलती है।
  7. फोटोग्राफी के लिए इसमें रियर में 50+10+13 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है।
  8. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
  9. Motorola Edge 50 को पॉवर देने के लिए 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है।

यह भी पढ़ें- BSNL के 180 दिन वाले प्लान ने उड़ाई निजी कंपनियों की नींद, बार-बार रिचार्ज की टेंशन हुई खत्म



[ad_2]
Flipkart ने बढ़ा दी Sale की लास्ट डेट, Motorola Edge 50 256GB की औंधे मुंह गिरी कीमत

हैंगओवर उतारने के लिए खूब ट्रेंड हो रही है ये वाली ड्रिंक, क्या ये वाकई काम करती है? Health Updates

हैंगओवर उतारने के लिए खूब ट्रेंड हो रही है ये वाली ड्रिंक, क्या ये वाकई काम करती है? Health Updates

Russia holds Victory Day parade marking the 80th anniversary of the defeat of Nazi Germany Today World News

Russia holds Victory Day parade marking the 80th anniversary of the defeat of Nazi Germany Today World News