in

FD से हर महीने कर सकते हैं कमाई: इस पर कम ब्याज पर मिलता है लोन, यहां जानें फिक्स्ड डिपॉजिट कराने के 7 फायदे Business News & Hub

FD से हर महीने कर सकते हैं कमाई:  इस पर कम ब्याज पर मिलता है लोन, यहां जानें फिक्स्ड डिपॉजिट कराने के 7 फायदे Business News & Hub

नई दिल्ली इस40 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

लोग सुरक्षित निवेश के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में निवेश करते हैं। FD की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें एक निश्चित रिटर्न मिलता है और आपका पैसा भी सुरक्षित रहता है। लेकिन FD में निवेश करने के कई और फायदे भी हैं। FD कराकर आप अपने लिए हर महीने कमाई का भी इंतजाम कर सकते हैं।

आज हम आपको FD के ऐसे 7 फायदों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आपका जानना जरूरी है…

1. पैसा रहता है सुरक्षित, FD पर 5 लाख का इंश्योरेंस FD में आपका पैसा सेफ रहेगा। यहां जमा राशि पर 5 लाख रुपए तक की बीमा सुविधा मिलती है। इसका मतलब यह हुआ है कि अगर किसी कंडीशन में बैंक डिफॉल्ट कर जाए या बंद हो जाए तो आपके 5 लाख रुपए पर सरकार की गारंटी होगी। यानी डिफॉल्ट केस में भी 5 लाख रुपए आपको मिल जाएंगे।

2. मिलता है एक निश्चित रिटर्न FD का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको निवेश की शुरुआत में ही बता दिया जाता है कि मैच्योरिटी पर आपको कितना फायदा होगा। इसमें कोई जोखिम नहीं है। किसी भी स्थिति में न तो उससे ज्यादा पैसा मिलता है और न ही कम। ये बात FD को फाइनेंशियल प्लानिंग के लिए एक बेहतरीन टूल बनाती है।

3. FD पर पर आसानी से और कम ब्याज पर मिलता है लोन अगर आपको पैसों की जरूरत पड़ती है तो आप FD पर लोन ले सकते हैं। सहूलियत के अनुसार आप इसका भुगतान कर सकते हैं। SIB की वेब साइट पर दी जानकारी के अनुसार आप FD की वैल्यू का 95% तक लोन ले सकते हैं।

मान लीजिए आपकी FD की कीमत 1.5 लाख रुपए है तो आपको 1 लाख 35 हजार रुपए लोन मिल सकता है। अगर आप FD पर लोन लेते हैं तो आपको FD पर मिलने वाले ब्याज से 1% ज्यादा ब्याज देना होगा। जैसे मान लीजिए कि आपकी FD पर 7% ब्याज मिल रहा है तो आपको 8% ब्याज दर पर लोन मिल सकता है।

4. FD से होगी हर महीने कमाई FD कराकर अपने लिए हर महीने कमाई का भी इंतजाम कर सकते हैं। SBI और एक्सिस बैंक समेत देश के कई प्रमुख बैंक अपने फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट स्कीम के साथ मंथली इनकम स्‍कीम की सुविधा निवेशकों को ऑफर कर रहे हैं। अगर आप रिटायरमेंट के बाद या इससे पहले ही मंथली इनकम की तलाश में हैं तो मंथली फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट इनकम या मंथली इंटरेस्ट पेआउट FD का विकल्प चुन सकते हैं।

मान लीजिए अगर आप 7% के सालाना ब्याज पर 5 लाख रुपए की FD 1 साल के लिए कराते हैं तो आपको इस पर कुल 35,000 रुपए तैयार ब्याज मिलेगा। अगर इसे 12 महीनों में बांट दें तो ये 2,916 रुपए होंगे। यानी आपको हर महीने 2,916 रुपए की कमाई होगी और 1 साल बाद आपाको 5 लाख रुपए वापस भी मिल जाएंगे।

5. FD पर ले सकते हैं क्रेडिट कार्ड अगर आपको खराब सिबिल स्कोर या अन्य किसी कारण से क्रेडिट कार्ड नहीं मिल पा रहा है तो आप FD पर क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं। बैंक में FD की रकम का 75-85% तक क्रेडिट लिमिट वाला क्रेडिट कार्ड मिल सकता है।

6. 5 साल की FD पर मिलती है टैक्स छूट 5 साल की FD का टैक्स सेविंग्स FD कहा जाता है। इसमें निवेश करने पर इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत आप अपनी कुल आय से 1.5 लाख रुपए की कटौती का दावा कर सकते हैं। आसान भाषा में इसे ऐसे समझें, आप सेक्शन 80C के माध्यम से अपनी कुल कर योग्य आय से 1.5 लाख तक कम कर सकते हैं।

7. सीनियर सिटीजन को मिलता है ज्यादा ब्याज बैंक सीनियर सिटीजन को FD पर ज्यादा ब्याज देते हैं। ये आम FD से 0.50% ज्यादा होता है। इसलिए अगर आप या आपके परिवार में कोई सीनियर सिटीजन है, तो उसे FD में निवेश करने पर अतिरिक्त फायदा मिलेगा।

खबरें और भी हैं…

Source: https://www.bhaskar.com/business/news/fixed-deposit-investment-benefits-interest-rate-return-135105096.html

पाकिस्तानियों की जालसाजी, अब अमेरिका में कर दिया बड़ा कांड; 2 गिरफ्तार Today World News

पाकिस्तानियों की जालसाजी, अब अमेरिका में कर दिया बड़ा कांड; 2 गिरफ्तार Today World News

वजन घटाना है या बढ़ाना? डाइट में कर लें ये बदलाव, 7 दिन में दिखेगा असर Health Updates

वजन घटाना है या बढ़ाना? डाइट में कर लें ये बदलाव, 7 दिन में दिखेगा असर Health Updates