in

FD पर ये बैंक दे रहे हैं जबरदस्त रिटर्न, चेक करें कहां कितना मिल रहा है इंटरेस्ट Business News & Hub

FD पर ये बैंक दे रहे हैं जबरदस्त रिटर्न, चेक करें कहां कितना मिल रहा है इंटरेस्ट Business News & Hub

[ad_1]

FD Interest Rate: फिक्स्ड डिपॉजिट पैसों को इंवेस्ट करने और बढ़ाने का एक बढ़िया तरीका है. इन पर इंटरेस्ट देने के मामले में स्मॉल फाइनेंस बैंक सबसे आगे हैं. आजकल कई स्मॉल फाइनेंस बैंक प्राइवेट और गवर्नमेंट बैंकों के मुकाबले FD पर बढ़ाकर इंटरेस्ट दे रहा है इसलिए यह इंवेस्टर्स का पसंदीदा बनता जा रहा है. 

नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक 546 दिनों से 1111 दिनों की अवधि वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर सालाना 9.00 परसेंट तक इंटरेस्ट ऑफर कर रहा है. लिस्ट में दूसरे नंबर पर यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक है, जो 1001 दिनों की फिक्स्ड डिपॉजिट पर सालाना 9.00 परसेंट की दर से ब्याज दे रहा है.

पैसाबाजार पर दिए डेटा के अनुसार, देश में इस वक्त कम से कम 11 बैंक ऐसे हैं, जो मौजूदा समय में जमा राशि पर 8 परसेंट या उससे अधिक इंटरेस्ट ऑफर कर रहे हैं. यहां इन बैंकों की जानकारी दी जा रही है.

FD पर इंटरेस्ट के मामले में ये स्मॉल फाइनेंस बैंक सबसे आगे

  • नॉर्थईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक: 546 दिनों से लेकर 1111 दिनों की एफडी पर 9.00 परसेंट इंटरेस्ट
  • यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक: 1001 दिनों की एफडी पर 9.00 परसेंट इंटरेस्ट
  • सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक: 2 साल से 3 साल की अवधि वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर 8.60 परसेंट इंटरेस्ट
  • जन स्मॉल फाइनेंस बैंक: 1 साल से 3 साल की एफडी पर 8.25 परसेंट इंटरेस्ट
  • उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक: 2 साल से 3 साल तक की एफडी पर 8.50 परसेंट इंटरेस्ट
  • इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक: 888 दिनों की एफडी पर 8.25 परसेंट
  • उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक: 12 महीनों की एफडी पर 8.25 परसेंट

प्राइवेट सेक्टर बैंक FD पर दे रहे इतना इंटरेस्ट

  • बंधन बैंक: 1 साल की FD पर 8.05 परसेंट 
  • IDFC फर्स्ट बैंक: 400 से 500 दिनों की FD पर 7.90 परसेंट 
  • RBL बैंक: 500 दिनोंकी FD पर 8.00 परसेंट 
  • DCB बैंक: 19 महीने से 20 महीने की एफडी पर 8.05 परसेंट 
  • इंडसइंड बैंक: 1 साल 5 महीने से 1 साल 6 महीने से कम की एफडी पर 7.99 परसेंट 
  • HDFC बैंक: 4 साल 7 महीने (55 महीने) के लिए 7.40 परसेंट 
  • ICICI बैंक: 15 महीने से 2 साल के लिए 7.25 परसेंट 

सरकारी बैंकों का  FD पर इंटरेस्ट रेट

  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र: 366 दिनों के लिए 7.45 परसेंट 
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया: 1111 या 3333 दिनों की एफडी पर 7.50 परसेंट 
  • बैंक ऑफ बड़ौदा: 400 दिनों के लिए 7.30 परसेंट  – बॉब उत्सव
  • बैंक ऑफ इंडिया: 400 दिनों के लिए 7.30 परसेंट 
  • केनरा बैंक: 3 साल से 5 साल की एफडी पर 7.40 परसेंट 
  • इंडियन बैंक: 400 दिनों के लिए 7.30 परसेंट  – IND SUPER
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया: 456 दिनों के लिए 7.30 परसेंट 

विदेशी बैंकों का FD पर इंटरेस्ट

  • डॉएश बैंक: 1 साल से 3 साल तक की अवधि के लिए 8.00 परसेंट  
  • एचएसबीसी बैंक: 601 से 699 दिनों के लिए 7.50 परसेंट  
  • स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक: 1 साल से 375 दिनों के लिए 7.50 परसेंट

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.) 

ये भी पढ़ें: 

खराब क्रेडिट स्कोर वाले पर्सनल लोन के लिए कैसे करें अप्लाई? बड़े काम के हैं ये टिप्स

[ad_2]
FD पर ये बैंक दे रहे हैं जबरदस्त रिटर्न, चेक करें कहां कितना मिल रहा है इंटरेस्ट

French-Israeli nationals among first hostages to be released under deal: Macron Today World News

French-Israeli nationals among first hostages to be released under deal: Macron Today World News

Over 40 Pakistanis among dozens feared drowned en route to Spain by boat Today World News

Over 40 Pakistanis among dozens feared drowned en route to Spain by boat Today World News