[ad_1]
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने हाल ही में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। ऐसे में अगर आप इन दिनों FD कराने का प्लान बना रहे हैं तो आपको इससे पहले इन बैंकों की नई ब्याज दरों के बारे में जरूर जानना चाहिए।
यहां हम आपको बता रहे हैं कि इन 2 बैंक सहित देश के प्रमुख बैंक 3 करोड़ रुपए से कम की FD पर सामान्य नागरिकों को कितना ब्याज दे रहा है। ताकि आप अपने हिसाब से सही जगह निवेश कर सकें।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/10/08/fd-3_1728372668.jpg)
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/10/08/fd-2-6_1728372703.jpg)
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/10/08/fd-3-5_1728372727.jpg)
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/10/08/fd-4-5_1728372745.jpg)
FD कराते समय इन 3 बातों का रखें ध्यान
1. सही टेन्योर चुनना जरूरी FD में निवेश करने से पहले उसके टेन्योर (अवधि) को लेकर सोच-विचार करना जरूरी है। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर निवेशक मेच्योरिटी से पहले विड्रॉल करते हैं, तो उन्हें जुर्माने का भुगतान करना होगा। FD मेच्योर होने से पहले उसे ब्रेक करने पर 1% तक की पेनल्टी देनी पड़ेगी। इससे डिपॉजिट पर कमाए जाने वाला कुल ब्याज कम हो सकता है।
2. एक ही FD में न लगाएं पूरा पैसा यदि आप किसी एक बैंक में FD में 10 लाख रुपए का निवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो इसकी जगह एक से ज्यादा बैंकों में 1 लाख रुपए की 8 FD और 50 हजार रुपए की 4 FD में निवेश करें। इससे बीच में पैसों की जरूरत पड़ने पर आप अपनी जरूरत के हिसाब से FD को बीच में ही तुड़वाकर पैसों की व्यवस्था कर सकते हैं। आपकी बाकी FD सेफ रहेंगी।
3. 5 साल की FD पर मिलती है टैक्स छूट 5 साल की FD को टैक्स सेविंग्स FD कहा जाता है। इसमें निवेश करने पर इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत आप अपनी कुल आय से 1.5 लाख रुपए की कटौती का दावा कर सकते हैं। आसान भाषा में इसे ऐसे समझें, आप सेक्शन 80C के माध्यम से अपनी कुल कर योग्य आय से 1.5 लाख तक कम कर सकते हैं।
[ad_2]
FD पर ज्यादा रिटर्न के लिए सही जगह करें निवेश: PNB और BoB ने बढ़ाईं ब्याज दरें, देखें अब फिक्स्ड डिपॉजिट पर कहां ज्यादा ब्याज