[ad_1]
FD Rates: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा बुधवार को रेपो रेट में कटौती किए जाने के बाद जहां एक तरफ बैंकों ने लोन की ब्याज दरें घटाना शुरू कर दिया है। वहीं दूसरी ओर, कुछ बैंकों ने अब एफडी की ब्याज दरों में भी कटौती करना शुरू कर दिया है। ऐसे में, ग्राहकों को अब एफडी पर पहले की तरह मोटा मुनाफा नहीं मिलेगा। प्राइवेट सेक्टर के कोटक महिंद्रा बैंक ने गुरुवार को एफडी (Fixed Deposit) की ब्याज दरों में 15 बेसिस पॉइंट्स यानी 0.15 प्रतिशत की कटौती की घोषणा कर दी। बैंक द्वारा एफडी की ब्याज दरों में की गई ये कटौती 9 अप्रैल से लागू हो चुकी हैं।
जून, 2024 के बाद पहली बार घटाईं एफडी की ब्याज दरें
कोटक महिंद्रा बैंक ने कुछ खास अवधि वाली एफडी पर ये कटौती की है। बताते चलें कि इस प्राइवेट बैंक ने जून, 2024 के बाद पहली बार एफडी की ब्याज दरों में कटौती की है। इस ताजा कटौती के बाद, कोटक महिंद्रा बैंक अब सामान्य नागरिकों को एफडी पर 2.75% से लेकर 7.30% तक का ब्याज देगा। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को अब एफडी पर 3.25% से लेकर 7.80% तक का ब्याज मिलेगा। इससे पहले, कोटक महिंद्रा बैंक अपने सामान्य ग्राहकों को एफडी पर 2.75% से लेकर 7.40% तक और वरिष्ठ नागरिकों को 3.25% से लेकर 7.90% तक का ब्याज दे रहा था।

धीरे-धीरे सभी बैंक घटाएंगे ब्याज दरें
अगर आप भी एफडी कराने की प्लानिंग कर रहे थे या कर रहे हैं तो आपको जल्द से जल्द एफडी करानी होगी। दरअसल, रेपो रेट घटाए जाने के बाद अब धीरे-धीरे सभी बैंक एफडी की ब्याज दरें घटाने लगेंगे। आरबीआई ने 9 अप्रैल को रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत की कटौती का ऐलान किया था। इस फैसले के बाद रेपो रेट 6.25 प्रतिशत से घटकर 6.00 प्रतिशत हो गया है। रेपो रेट घटाए जाने के बाद पब्लिक सेक्टर के 4 बैंकों- पंजाब नेशनल बैंक, यूको बैंक, इंडियन बैंक और बैंक ऑफ इंडिया ने लोन की ब्याज दरों में कटौती का ऐलान कर दिया है। अब बाकी के बैंक भी धीरे-धीरे लोन की ब्याज दरों में कटौती करना शुरू कर देंगे।

[ad_2]
FD पर अब नहीं मिलेगा मोटा रिटर्न, इस बैंक ने घटाईं फिक्स्ड डिपोजिट की ब्याज दरें – India TV Hindi