in

FD कराने से पहले चेक कर लें इंटरेस्ट रेट, इन 6 बैकों ने फरवरी में ब्याज दर में किया बदलाव – India TV Hindi Business News & Hub

FD कराने से पहले चेक कर लें इंटरेस्ट रेट, इन 6 बैकों ने फरवरी में ब्याज दर में किया बदलाव  – India TV Hindi Business News & Hub

[ad_1]

Photo:FILE एफडी

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने फरवरी 2025 में रेपो दर में 25 आधार अंकों (25 बीपीएस) की कटौती की है। इसके बाद रेपो रेट 6.50% से घटाकर 6.25% हो गया है। इसके बाद जहां एक ओर कई बैंकों ने होम लोन समेत तमाम तरह के लोन पर ब्याज दरों में कमी की है। वहीं दूसरी ओर फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर मिलने वाली ब्याज दरों में बदलाव किया है। ऐसे में अगर आप एफडी कराने की सोच रहे हैं तो पहले ब्याज दर जरूर चेक कर लें। आज हम आपको उन 6 बैंकों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने फरवरी महीने में एफडी पर मिलने वाली ब्याज दरों में बदलाव किया है। 

सिटी यूनियन बैंक

सिटी यूनियन बैंक ने 3 करोड़ रुपये से कम की FD पर ब्याज दर में बदलाव किया है। संशोधन के बाद, बैंक 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए 5% से 7.50% प्रति वर्ष के बीच ब्याज दर प्रदान कर रहा है। बैंक वर्तमान में वरिष्ठ नागरिकों के लिए 5% से 8% प्रति वर्ष के बीच ब्याज दर प्रदान करता है। बैंक 333 दिनों की अवधि पर सबसे अधिक ब्याज दर दे रहा है। आम जनता 333 दिनों की अवधि पर 7.50% प्रति वर्ष ब्याज ले सकते हैं। वहीं वरिष्ठ नागरिक 333 दिनों की अवधि पर 8% प्रति वर्ष ​की दर से ब्याज मिल रहा है। 

डीसीबी बैंक

डीसीबी बैंक ने 3 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दरें कम कर दी हैं। हालांकि, एफडी ब्याज दरें केवल चुनिंदा अवधियों के लिए ही कम की गई हैं। संशोधन के बाद, डीसीबी बैंक एफडी राशियों पर 3.75% और 8.05% प्रति वर्ष के बीच ब्याज दरें प्रदान करता है। ब्याज दर 7 दिनों से लेकर 10 साल के बीच की एफडी अवधियों पर लागू होती है। सामान्य नागरिकों को 19 महीने से 20 महीने की अवधि पर FD पर 8.05% की उच्चतम ब्याज दर दी जाती है। इसी अवधि पर, वरिष्ठ नागरिक प्रति वर्ष 8.55% कमा सकते हैं। संशोधित FD दरें 14 फरवरी, 2025 से प्रभावी हैं।

कर्नाटक बैंक 

कर्नाटक बैंक ने 3 करोड़ रुपये से कम की राशि पर FD ब्याज दरों में संशोधन किया है। बैंक वर्तमान में सामान्य नागरिकों के लिए 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए 3.50% और 7.50% प्रति वर्ष के बीच ब्याज दरें प्रदान करता है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए, बैंक समान अवधि के लिए 3.75% और 8% प्रति वर्ष के बीच ब्याज दरें प्रदान करता है। बैंक 401 दिनों की अवधि के लिए 7.50% प्रति वर्ष की उच्चतम ब्याज दर प्रदान कर रहा है। 

शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक 

शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर अपनी ब्याज दरें कम कर दी हैं। अपनी वेबसाइट के अनुसार, शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक अब सामान्य नागरिकों के लिए FD पर 3.50% से 8.55% प्रति वर्ष और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 4% से 9.05% प्रति वर्ष तक की ब्याज दर प्रदान करता है। आम जनता 12 महीने, 1 दिन और 18 महीने से कम की अवधि पर 8.55% प्रति वर्ष की उच्चतम ब्याज दर ले सकते हैं। 

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक 

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 3 करोड़ रुपये से कम जमा के लिए अपनी सावधि जमा ब्याज दरों में संशोधन किया है। स्मॉल फाइनेंस बैंक ने अपने बचत खाते की ब्याज दरों में भी संशोधन किया है। अपनी वेबसाइट के अनुसार, उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक अब सामान्य नागरिकों के लिए एफडी पर 3.75% से 8.25% प्रति वर्ष और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 4.25% से 8.75% प्रति वर्ष तक की ब्याज दर प्रदान करता है।

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक 

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 3 करोड़ रुपये से कम जमा के लिए अपनी सावधि जमा (FD) ब्याज दरों में संशोधन किया है। संशोधित ब्याज दरें 1 फरवरी, 2025 से प्रभावी होंगी। अपनी वेबसाइट के अनुसार, सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक अब सामान्य नागरिकों के लिए FD पर 4% से 8.60% प्रति वर्ष और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 4.50% से 9.10% प्रति वर्ष तक की ब्याज दर प्रदान करता है। बैंक 8.60% प्रति वर्ष की उच्चतम FD ब्याज दर की पेशकश कर रहा है।

Latest Business News



[ad_2]
FD कराने से पहले चेक कर लें इंटरेस्ट रेट, इन 6 बैकों ने फरवरी में ब्याज दर में किया बदलाव – India TV Hindi

यूपी की खिलाड़ी ने छक्कों की बारिश कर रचा इतिहास, WPL के इतिहास में दूसरी बार हुआ ऐसा Today Sports News

यूपी की खिलाड़ी ने छक्कों की बारिश कर रचा इतिहास, WPL के इतिहास में दूसरी बार हुआ ऐसा Today Sports News

एक गलती और बीमार हो सकता है आपका बच्चा, गोद में ले रहे हैं तो रखें इन बातों का ध्यान Health Updates

एक गलती और बीमार हो सकता है आपका बच्चा, गोद में ले रहे हैं तो रखें इन बातों का ध्यान Health Updates