in

FBI चीफ ने इस्तीफा देने की कही बात तो खुश हो गए डोनाल्ड ट्रंप, दिया बड़ा बयान – India TV Hindi Today World News

FBI चीफ ने इस्तीफा देने की कही बात तो खुश हो गए डोनाल्ड ट्रंप, दिया बड़ा बयान – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
Donald Trump and Christopher Wray

वाशिंगटन: अमेरिका के संघीय जांच ब्यूरो (FBI) के निदेशक क्रिस्टोफर रे ने कहा कि वह जनवरी में निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन के कार्यकाल के अंत में इस्तीफा देने की योजना बना रहे हैं। रे ने ब्यूरो के अधिकारियों के साथ बैठक में यह घोषणा की। रे ने कहा कि उनका मकसद हमारे मिशन पर फोकस बनाए रखना है कि हम हर दिन मेहनत के साथ आपके लिए काम करते रहें। उन्होंने कहा कि ब्यूरो को किसी फसाद में खींचने से बचाने के लिए यही बेहतर तरीका है। क्रिस्टोफर रे ने यह घोषणा ऐसे समय की है जब नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कुछ ही दिन पहले काश पटेल को इस पद के लिए नामित करने का ऐलान किया था। 

ट्रंप ने दी प्रतिक्रिया

क्रिस्टोफर रे के इस ऐलान के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने भी प्रतिक्रिया दी है। ट्रंप ने कहा कि क्रिस्टोफर रे का इस्तीफा अमेरिका के लिए बेहतरीन दिन है क्योंकि इससे न्याय विभाग के वेपनाइजेशन का अंत होगा। अब हम सभी अमेरिकी लोगों के लिए कानून को बहाल करेंगे। क्रिस्टोफर रे की अगुवाई में एफबीआई ने गैरकानूनी रूप से मेरे घर पर छापेमारी की। मेरे खिलाफ गलत तरीके से मामला दर्ज किया गया, उन्होंने कई निर्दोष लोगों को धमकाने या उनकी जिंदगी तबाह करने के लिए अपनी शक्तियों का दुरुपयोग किया। एफबीआई की अगुवाई करने के लिए काश पटेल एकदम सही चुनाव हैं।

ट्रंप ने ही किया था नियुक्त

इस बीच यहां यह भी बता दें कि, क्रिस्टोफर रे को 2017 में तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ही 10 साल के लिए नियुक्त किया था। अब रे के इस्तीफे के बाद वह एफबीआई के दूसरे ऐसे डायरेक्टर होंगे, जिन्हें ट्रंप बाहर का रास्ता दिखाएंगे। इससे पहले जेम्स कॉमी को ट्रंप ने राष्ट्रपति के अपने पहले कार्यकाल के दौरान हटाया था।

देखने को मिल सकते हैं बड़े बदलाव

डोनाल्ड ट्रंप एफबीआई चीफ के तौर पर भारतवंशी काश पटेल का चुनाव कर चुके हैं। सीनेट से मंजूरी मिलने के बाद वह यह पद संभाल लेंगे। पटेल को ट्रंप का करीबी माना जाता है। वह 2017 में इंटेलिजेंस पर हाउस पार्लियामेंट्री सेलेक्ट कमेटी के सदस्य रह चुके हैं। काश पटेल ने एफबीआई चीफ की जिम्मेदारी संभालने के बाद कई बड़े बदलावों का संकेत दिया है।

यह भी पढ़ें:

सीरिया के हालात पर ईरान ने बयान देकर कर दिया धमाका, लपेटे में आए इजरायल और अमेरिका

इजरायल के एक्शन से सकते में दुनिया, हवाई हमलों के बाद अब सीरिया की नौसेना को किया ध्वस्त

Latest World News



[ad_2]
FBI चीफ ने इस्तीफा देने की कही बात तो खुश हो गए डोनाल्ड ट्रंप, दिया बड़ा बयान – India TV Hindi

पुष्पा 2 ने हिला डाला बॉक्स ऑफिस, 7वें दिन इन रिकॉर्ड्स की उड़ाई धज्जियां – India TV Hindi Latest Entertainment News

पुष्पा 2 ने हिला डाला बॉक्स ऑफिस, 7वें दिन इन रिकॉर्ड्स की उड़ाई धज्जियां – India TV Hindi Latest Entertainment News

किडनी या गॉल ब्लैडर, कहां की पथरी होती है ज्यादा खतरनाक- ये दिखते हैं लक्षण Health Updates

किडनी या गॉल ब्लैडर, कहां की पथरी होती है ज्यादा खतरनाक- ये दिखते हैं लक्षण Health Updates