रतिया (फतेहाबाद)। शहर पुलिस ने टोहाना रोड मिनी बाईपास के पास 5 युवकों को 6.09 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए सभी युवकों के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। उन्हें अदालत में पेश किया गया, जहां से सभी पांचों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में हिसार जेल भेज दिया गया।
Trending Videos
शहर थाना प्रभारी रंजीत सिंह ने बताया कि शहर पुलिस टीम टोहाना रोड मिनी बायपास के पास गश्त कर रही थी। इस दौरान बाईपास के एक तरफ सफेद रंग की एक गाड़ी में पांच युवक बैठे थे तथा पुलिस की टीम को देखकर इधर-उधर होने लगे। जिस पर पुलिस टीम को युवकों के पास नशीला पदार्थ होने का शक हुआ। पुलिस टीम ने पांच युवकों को घेरकर काबू किया और तलाशी ली तो उनके पास से 6.09 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में युवकों ने अपनी पहचान राकेश, नीरज निवासी रतिया, नवजोत निवासी दादूपुर, गुरप्रीत व मंजीत निवासी रतनगढ़ के तहत बताई है। पुलिस ने पांच युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें अदालत में पेश किया गया।