in

Fatehabad News: 5 साल में 12 करोड़ रुपये बढ़ गई देवेंद्र बबली के परिवार की संपत्ति Haryana Circle News

[ad_1]

फतेहाबाद/टोहाना। टोहाना से भाजपा प्रत्याशी और पूर्व पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली के परिवार की संपत्ति पांच साल में 12 करोड़ रुपये बढ़ गई है। साल 2019 के विधानसभा चुनाव के दौरान दिए गए शपथ पत्र में उन्होंने कुल संपत्ति 36 करोड़ रुपये दर्शाई थी। इस बार के शपथ पत्र में 48 करोड़ रुपये दर्शाई है।

Trending Videos

देवेंद्र बबली के पास गुरुग्राम में फ्लैट है जबकि राजस्थान के उदयपुर में कॉमर्शियल संपत्ति है। देवेंद्र बबली के पास 30 तोला जबकि पत्नी सुनीता के पास 80 तोला सोना है। शपथपत्र के अनुसार पांच साल में एक करोड़ 45 लाख रुपये इनकम हुई है। वहीं, बबली की पत्नी की आय पांच साल में करीब एक करोड़ 36 लाख रुपये दर्शाई है। देवेंद्र बबली के पास 2 करोड़ 60 लाख 47 हजार 473 रुपये की चल संपत्ति है जबकि उनकी पत्नी सुनीता देवी के पास 3 करोड़ 66 लाख 74 हजार 258 रुपये की चल संपत्ति है।

बबली के अनुसार उसके पास 28 करोड़ 11 लाख 23 हजार 800 रुपये की अचल संपत्ति है। वहीं, उनकी पत्नी के पास 20 करोड़ 55 लाख 86 हजार 800 रुपये की अचल संपत्ति है। बबली द्वारा वर्ष 2019 में दिए हलफनामे के अनुसार 3 करोड़ 31 लाख 48 हजार 505 की चल संपत्ति तथा पत्नी की 73 लाख 74 हजार 657 रुपये की बताई गई थी। वहीं बबली की अचल संपत्ति 15 करोड़ 35 लाख 75 हजार 250 रुपये दिखाई थी, जबकि उनकी पत्नी के नाम 13 करोड़ 22 लाख 38 हजार 700 रुपये की संपत्ति दर्शाई थी। पहले बबली की आय पांच साल में करीब एक करोड़ 74 लाख रुपये दर्शाई गई थी।

…और हथियार भी हैं

पूर्व मंत्री बबली के पास एक लाइसेंसी बंदूक .12 बोर और पिस्तौल है। वहीं पत्नी के नाम पर एक राइफल है।

[ad_2]

Hisar News: विवाहिता को जहरीला पदार्थ देकर मारने का आरोप, पति सहित 5 पर केस दर्ज Latest Haryana News

Sirsa News: एनएच 9 हाईवे पर हादसा, एक की मौत, दो की हालत गंभीर Latest Haryana News