{“_id”:”677d6979ad98bfc7e60e2df9″,”slug”:”gorakhpurs-sushma-ran-the-fastest-in-400-meter-race-fatehabad-news-c-127-1-shsr1016-127506-2025-01-07″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: 400 मीटर में गोरखपुर की सुषमा दौड़ीं सबसे तेज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
भूना में गोला फेंक प्रतियोगिता में भाग लेती महिला प्रतिभागी। संवाद – फोटो : मृतक संकेत।
भूना। महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय भूना के तत्वावधान में मंगलवार को महिलाओं की एकदिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसका शुभारंभ सीनियर सुपरवाइजर पंकज शर्मा, स्वीटी और राजेश्वरी ने हरी झंडी दिखाकर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुपरवाइजर मंगलेश नेहरा व सपना पाबड़ा ने की।
Trending Videos
खंड स्तरीय प्रतियोगिता में 25 गांवों की महिला व लड़कियों ने भाग लिया। 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में गोरखपुर की सुषमा प्रथम व ढाणी डूल्ट की टीनू द्वितीय और चंद्रावल की निर्मला तृतीय स्थान पर रही। मंच संचालन सुपरवाइजर मोनिका ने किया जबकि समापन पर प्रतिभागी विजेता और उपविजेता खिलाड़ी महिलाओं व लड़कियों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर महा सिंह, रामकिशन वर्मा, सुशील कुमार, विजय कुमार, डीपीई सुरेश कुमार व डीपीई जसवंत सिंह ने खेलों का संचालन किया।
साइकिल रेस में ढाणी सांचला की पूजा ने प्रथम पुरस्कार जीता
30 वर्ष से कम आयु की पांच किलोमीटर की साइकिल रेस में ढाणी सांचला की राजबाला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं ढाणी सांचला की पूजा देवी ने द्वितीय और बोस्ती की निर्मला ने तृतीय स्थान हासिल किया। 300 मीटर दौड़ में चंद्रावल गांव की निर्मला देवी प्रथम व गोरखपुर की किरण द्वितीय और ढाणी डूल्ट की टीनू व नीशा संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहीं। 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की महिलाओं की 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में ढाणी भोजराज की दर्शना देवी ने प्रथम, टिब्बी की पूनम द्वितीय और ढाणी डूल्ट की पीना तृतीय स्थान पर रहीं।
म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में भूना की निर्मला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि चौबारा की मुकेश ने द्वितीय और नहला की सुदेश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। डिस्क-थ्रो प्रतियोगिता में नहला की सुदेश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। ढाणी डूल्ट की पीना कुलड़िया ने द्वितीय और जांडली कलां की सरिता ने तृतीय स्थान हासिल किया।