{“_id”:”679286779819a17f2a04f0e2″,”slug”:”on-25-and-26-january-the-conductors-of-roadways-buses-will-issue-tickets-in-the-old-way-fatehabad-news-c-127-1-ftb1003-128255-2025-01-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: 25-26 जनवरी को परिचालक पुराने तरीके से काटेंगे टिकट”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फतेहाबाद से चंडीगढ़ ता रही बस में ई-टिकटिंग मशीन से टिकट काटता परिचालक। फाइल फोटो
फतेहाबाद। 25 और 26 जनवरी को हरियाणा रोडवेज की बसों में ई-टिकट मशीनें काम नहीं करेंगी। हरियाणा डाटा सेंटर में मरम्मत कार्य के चलते पूरे हरियाणा की ई-टिकट मशीनें काम नहीं करेंगी। दोनों दिन परिचालक पुराने तरीके से ही बस में टिकट काटेंगे। सभी परिचालकों को बुकिंग शाखा से मैनुअल टिकट जारी करने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं।
Trending Videos
बता दें कि हरियाणा डाटा सेंटर में मेंटेनेंस कार्य होगा। जिस कारण ई-दिशा केंद्र, सरल पोर्टल तक की सुविधा बंद रहेगी। इस कारण ई-टिकट मशीन भी बंद होती है या काम नहीं करती तो ऐसी स्थिति के लिए परिचालकाें को मैनुअल टिकट रखने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही सभी परिचालकों की 25 और 26 जनवरी की ड्यूटियां 24 जनवरी को ही लगा दी जाएगी।
——————
जिले में है 200 ई-टिकटिंग मशीनें
-फतेहाबाद जिले के दोनों डिपो में 200 ई-टिकटिंग मशीनें है। सभी रूटों पर बसों में ई-टिकट मशीनों से ही टिकट निकालकर दी जाती है। इसके साथ ही परिचालक के पास मैनुअल टिकटें भी होती हैं। रोडवेज परिचालकों का कहना है कि करीब दो साल से ई-टिकटिंग मशीनें प्रयोग की जा रही हैं।
—————
हैप्पी कार्ड लाभार्थियों को आ सकती है दिक्कत
– हरियाणा डाटा सेंटर में मरम्मत कार्य के चलते रोडवेज बसों में टिकट काटने के लिए प्रयोग हाेने वाली ई-टिकटिंग मशीनें बंद होने से जहां प्रबंधन की ओर से व्यवस्था बना ली गई है, वहीं जिन लाभार्थियों के पास हैप्पी कार्ड हैं उनको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। ई-टिकटिंग मशीनें बंद हाेने के कारण हैप्पी कार्ड भी नहीं चल पाएंगे। जिस कारण उन लाभार्थियों को अगर बस में सफर करना है तो उन्हें पैसे देकर टिकट लेनी पड़ेगी।
————–
हरियाणा डाटा सेंटर में मरम्मत कार्य के चलते 25 व 26 जनवरी को ई-टिकट मशीनें बंद होने की सूचना मिली है। मशीनों के काम न करने पर यात्रियों को किसी प्रकार कोई परेशानी न हो, इसके लिए परिचालकों को मैनुअल टिकट जारी करने के निर्देश दे दिए गए हैं।