{“_id”:”67d30b93e56ceb8d550a899d”,”slug”:”woman-arrested-with-21-kg-496-grams-of-ganja-fatehabad-news-c-127-1-shsr1019-130678-2025-03-13″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: 21.496 किलो गांजा के साथ महिला गिरफ्तार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Thu, 13 Mar 2025 10:15 PM IST
पुलिस गिरफत में नशा तस्करी के आरोपी में पकडी महिला। संवाद
टोहाना। सीआईए पुलिस ने एक महिला को गांजा सहित गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई महिला की पहचान इंदिरा कॉलोनी निवासी बिरमा उर्फ लंका के रूप में हुई है।
Trending Videos
पुलिस ने महिला के खिलाफ शहर थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। महिला के पास मौजूद प्लास्टिक कट्टे से 21 किलो 496 ग्राम गांजा बरामद हुआ है।
डीएसपी उमेद सिंह ने बताया कि सीआईए पुलिस की टीम जब रेलवे रोड पर नहर पुल के पास पहुंची तो उन्हें सूचना मिली कि बिरमा नशा तस्करी का काम करती है। वह अपने मकान में काफी मात्रा में नशीला पदार्थ लेकर आई है। इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर महिला घबरा गई और प्लास्टिक कट्टा उठाकर घर के अंदर ले जाने की कोशिश करने लगी। इस पर पुलिस कर्मचारियों ने महिला को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपना नाम बिरमा उर्फ लंका बताया। महिला पुलिस कर्मचारी ने जब बीडीपीओ जाखल किन्नी गुप्ता व वार्ड पार्षद राकेश कुमार की मौजूदगी में उसकी तलाशी ली तो उसके पास प्लास्टिक कट्टे से 21 किलो 496 ग्राम गांजा बरामद हुआ।