in

Fatehabad News: 15 दिन बाद मिले खरीदार, उठान फिर भी नहीं Haryana Circle News

Fatehabad News: 15 दिन बाद मिले खरीदार, उठान फिर भी नहीं  Haryana Circle News

[ad_1]


फतेहाबाद की अनाज मंडी का दौरा कर धान खरीद के बारे में जानकारी लेते एसीएस विनीत गर्ग।

फतेहाबाद। आखिरकार 15 दिन बाद राइस मिलरों ने अनाज मंडी में धान की खरीद शुरू कर दी है। किसी किसान की 10 तो किसी की 12 दिन बाद धान बिक पाई है। मगर उठान प्रक्रिया अभी भी शुरू नहीं हो पाई है। इस समय जिले की अनाज मंडियों व खरीद केंद्रों पर करीब 12 लाख क्विंटल से भी ज्यादा धान खुले आसमान के नीचे पड़ी है।

Trending Videos

वहीं उठान नहीं होने से मंडियां धान से अट गई हैं। किसानों को धान की ढेरियां लगाने के लिए मंडी में पर्याप्त जगह नहीं मिल रही है। बता दें कि अपनी मांगों के पूरा नहीं होने तक राइस मिलर्स धान की खरीद नहीं करने पर अड़े हुए थे। शुक्रवार को मुख्यमंत्री नायब सैनी से बैठक के बाद धान की सरकारी खरीद शुरू कर दी है। धान खरीद के लिए 153 राइस सेलरों ने एग्रीमेंट करवाया है। इससे अब परमल धान की खरीद में और तेजी आएगी।

किसानों को सरकारी खरीद एजेंसियों से भी खरीद करवाने के लिए धरने-प्रदर्शन करने पड़े हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार जिले की अनाज मंडियों में परमल धान की कुल आवक 1275.4 मीट्रिक टन हुई है। इसमें से सरकारी एजेंसियों ने 665.802 मीट्रिक टन धान की खरीद हो चुकी है। परंतु अभी तक उठान कार्य शुरू नहीं करवाया गया है।

एसीएस विनीत गर्ग ने फतेहाबाद की अतिरिक्त अनाज मंडी का किया दौरा : अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं जिले के प्रभारी अधिकारी विनीत गर्ग ने अधिकारियों को साथ लेकर फतेहाबाद की अतिरिक्त अनाज मंडी का दौरा किया। इससे पहले उन्होंने अधिकारियों के साथ विश्रामगृह में बैठक भी की। उन्होंने निर्देश दिए कि धान की खरीद सरकार के निर्धारित नियमों के अनुसार करवाई जाए। किसानों को खरीदी गई फसल का भुगतान निर्धारित समयावधि में किया जाए। किसान और व्यापारियों को धान खरीद में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए।

उन्होंने आढ़तियों, किसानों की समस्याओं की भी बात सुनी। फसल खरीद के प्रबंधों की समीक्षा करते हुए मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर दर्ज जानकारी, किसानों की सुविधा के लिए मंडीवार इंतजामों, खरीद एजेंसी की तैयारियों, फसल की आवक व उठान तथा किसानों को फसल के भुगतान आदि से संबंधित विस्तार से जानकारी ली।

अधिकारी भी समय-समय पर मंडी में जाकर देखें व्यवस्था : एसीएस ने निर्देश दिए कि मंडी में खरीद के साथ उठान के कार्य को भी तेज किया जाए। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को भी अनाज मंडी में समय-समय पर जाकर चेकिंग करने के निर्देश दिए। साथ ही किसानों को पराली प्रबंधन के लिए जागरूक करने के लिए भी कहा। इस मौके पर एडीसी राहुल मोदी, एसडीएम डॉ. जयवीर यादव, डीडीपीओ अनूप सिंह, डीएफएससी विनीत जैन, डीडीए डॉ. राजेश सिहाग, डीएम हैफेड राजेश हुड्डा, डीएम एचडब्ल्यूसी सुमित सहित सभी मार्केट कमेटी सचिव मौजूद रहे।

ओस गिरने से बढ़ रही धान में नमी की मात्रा

पिछले करीब 15 दिनों से ठंडक शुरू होने के साथ ही ओस गिरनी शुरू हो चुकी है। इससे धान की फसल में नमी की मात्रा बढ़ रही है। यही कारण है कि खेतों में सुबह 11 बजे के बाद ही धान की कटाई का काम शुरू हो पाता है। वहीं, ओस के कारण खुले में खरीद केंद्रों पर पड़ी धान की फसल में भी नमी की मात्रा बढ़ जाती है। इसके बाद अधिकारी नमी 17 फीसदी से ज्यादा बताकर खरीद नहीं करते हैं।

मैं पिछले 12 दिनों से फतेहाबाद की पुरानी अनाज मंडी में परमल धान की खरीद शुरू होने का इंतजार कर रहा था। मगर शुक्रवार को मेरी फसल की खरीद हो सकी है। मेरी धान की ढेरी में नमी की मात्रा 12 प्रतिशत मिली है। धान की तुलवाई होने के बाद घर जा सका हूं। -जसबीर सिंह, किसान, गांव नागपुर

मैं पिछले 10 दिनों से धान की खरीद के लिए सरकारी खरीदारों का इंतजार कर रहा हूं। मेरे पास अभी तक कोई खरीदार नहीं पहुंचा है। अब राइस मिलरों ने धान की खरीद शुरू की है, तो मेरी फसल की खरीद होने की उम्मीद बनी है।

-सतलोक सिंह, किसान, गांव चबला मोरी

मैं 13 दिनों से फतेहाबाद की पुरानी अनाज मंडी में धान की खरीद होने शुरू होने का इंतजार कर रहा हूं। अभी तक कोई सरकारी खरीदार नहीं पहुंचा है। निजी व्यापारी फसल का भाव 1900 प्रति क्विंटल लगा रहे हैं। इससे प्रति क्विंटल 420 रुपये का नुकसान होगा।

-पूर्ण सिंह, किसान, गांव हंसगा

मैं बुधवार को अपनी पांच एकड़ परमल धान की फसल लेकर पुरानी अनाज मंडी में पहुंचा हूं। सरकारी खरीदार शाम को कुछ ही ढेरियों की खरीद करते हैं और चले जाते हैं। इससे किसानों को अपनी बारी आने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। अब राइस मिलरों ने खरीद शुरू कर दी है, जिससे धान खरीद में तेजी आई है।

-दिनेश, किसान, गांव धांगड़

राइस मिलरों द्वारा धान की सरकारी खरीद शुरू कर दी गई है। इससे धान की खरीद में तेजी आएगी। धान की फसल का उठान भी अब तेज होगा। किसानों और आढ़तियों को मंडी में फसल रखने में परेशानी नहीं होगी।

-यशपाल मेहता, सचिव, मार्केट कमेटी फतेहाबाद

[ad_2]

क्या है ईरान का “भूतिया बेड़ा”, जिसने समंदर में मचा रखा है आतंक; अमेरिका ने बढ़ाया प्रतिबंध – India TV Hindi Today World News

क्या है ईरान का “भूतिया बेड़ा”, जिसने समंदर में मचा रखा है आतंक; अमेरिका ने बढ़ाया प्रतिबंध – India TV Hindi Today World News

Personal Loan लेने में लोन अवधि का रखें ख्याल, जानें ये ट्रिक और करें बड़ी बचत  – India TV Hindi Business News & Hub

Personal Loan लेने में लोन अवधि का रखें ख्याल, जानें ये ट्रिक और करें बड़ी बचत – India TV Hindi Business News & Hub