फतेहाबाद। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वीरवार को कक्षा बारहवीं की परीक्षाएं शुरू हो गईं। पहले दिन विद्यार्थियों ने अंग्रेजी विषय की परीक्षा दी। जिले में परीक्षा को लेकर 6 उड़नदस्तों ने निरीक्षण किया हालांकि नकल का कोई केस नहीं बना है। परीक्षा को लेकर जिले में 64 केंद्र बनाए गए हैं।
दोपहर को परीक्षा शुरू होने से पहले केंद्रों पर विद्यार्थियों की भीड़ रही। सीटिंग प्लान देखने के लिए धक्का-मुक्की जैसी स्थिति रही। विद्यार्थी व अभिभावकों ने मोबाइल पर फोटो करने के बाद सीटिंग प्लान देखा। वहीं केंद्रों पर पुलिसकर्मी भी तैनात रहे। केंद्र में एडमिट कार्ड जांच के बाद एंट्री दी गई।
–
इन उड़नदस्तों ने केंद्रों पर किया निरीक्षण
उड़नदस्ता केंद्रों की संख्या
एसडीएम फतेहाबाद 6
एसडीएम टोहाना 0
एसडीएम रतिया 1
डीईओ फतेहाबाद 8
जिला प्रश्न पत्र 6
सब डिविजन प्रश्न पत्र रतिया 3
सब डिविजन प्रश्न पत्र टोहाना 4
–
कक्षा बारहवीं की 9257 विद्यार्थियों ने दी परीक्षा
जिले में सरकारी और निजी स्कूलों के 9257 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। इसमें सरकारी स्कूलों के करीब साढ़े 5 हजार विद्यार्थी शामिल हैं।
–
दसवीं के विद्यार्थी देंगे गणित की परीक्षा
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की तरफ से शुक्रवार को कक्षा दसवीं की गणित की परीक्षा ली जाएगी। इस परीक्षा में करीब 12,892 शामिल होंगे। परीक्षा दोपहर साढ़े 12 बजे से साढ़े 3 बजे तक रहेगी।
–
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। परीक्षा को लेकर अलग-अलग टीमों ने निरीक्षण किया है। परीक्षा के दौरान नकल का कोई केस नहीं बना है। शांतिपूर्वक ढंग से परीक्षा संपन्न हुई है।
– संगीता बिश्नोई, जिला शिक्षा अधिकारी, फतेहाबाद।