{“_id”:”67a7926f064f137e910c29f4″,”slug”:”the-last-journey-of-80-year-old-vidya-devi-took-out-in-a-convoy-of-10-scorpios-with-a-band-fatehabad-news-c-127-1-shsr1017-129038-2025-02-08″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: 10 स्कॉर्पियो के काफिले में निकाली 80 वर्षीय विद्या देवी की अंतिम यात्रा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फतेहाबाद के डीएसपी रोड पर संस्कार यात्रा के लिए खड़ी स्कोरपियो गाड़ीसंवाद – फोटो : शहर के आवास विकास स्थित पार्क में धूप लेते बुजुर्ग।
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
फतेहाबाद। शहर के डीएसपी रोड पर शनिवार दोपहर को एक 80 वर्षीय महिला की एक अंतिम संस्कार यात्रा बड़े ही अनोखे अंदाज और धूमधाम से निकाली गई। अंतिम संस्कार के लिए शिवपुरी जाने के लिए 10 स्कॉर्पियो का काफिला डीएसपी रोड के राजीव गांधी पार्क से पंजाब के बैड-बाजों के साथ रवाना हुई।
अंतिम यात्रा में सभी स्कॉर्पियो गाड़ियों पर मृतक महिला का फोटो लगाया गया था। यात्रा जब संस्कार स्थल के बाहर पहुंची तो आतिशबाजी की गई। यात्रा के दौरान हिसार-सिरसा रोड पर जाम की स्थिति रही। इसमें हरियाणा, पंजाब, राजस्थान से डूम समाज के लोग शामिल हुए। यात्रा को देखकर हर व्यक्ति हैरान था। जानकारी के मुताबिक डीएसपी रोड स्थित भूप सिंह की पत्नी विद्या देवी का शुक्रवार को निधन हो गया था।
विद्या देवी फाजिल्का के एक धार्मिक स्थल पर गई थी। जहां पर उनकी अचानक मौत हो गई थी। इसके बाद शव को डीएसपी रोड पर स्थित घर पर लाया गया। डूम समाज के प्रदेश अध्यक्ष राय साहब ने बताया कि विद्या देवी की मौत हो गई थी। समाज की परंपरा के मुताबिक अंतिम संस्कार किया जाता है। इसमें समाज के लोग सहयोग करते हैं। ये फिजूलखर्ची नहीं है। मृतका के परिवार की इच्छा अनुसार समाज के लोगों ने सहयोग किया है। इसमें राजस्थान, पंजाब व हरियाणा के लोगों ने सहयोग किया है।