in

Fatehabad News: होटल पर पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो बदमाश ढेर, पुलिसकर्मी भी घायल Haryana Circle News

Fatehabad News: होटल पर पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो बदमाश ढेर, पुलिसकर्मी भी घायल  Haryana Circle News

[ad_1]


फतेहाबाद के गांव बड़ोपल में होटल पर हुई बदमाशों के साथ मुठभेड़ में घायल पुलिसकर्मी सरजीतसंवाद

फतेहाबाद। गांव बड़ोपल में नहर के पास स्थित टॉप फैमिली ढाबा पर शुक्रवार दोपहर को बदमाशों और पुलिसकर्मियों के बीच मुठभेड़ हो गई। बदमाशों ने अपने साथी को छुड़वाने के लिए फायरिंग की तो पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें दो बदमाशों की मौत हो गई है। फायरिंग में एक पुलिसकर्मी सरजीत भी घायल हुआ है।

Trending Videos

बता दें कि फरीदाबाद पुलिस जेल में बंद सोनीपत के जागसी निवासी रवि को फतेहाबाद कोर्ट में शस्त्र अधिनियम के वर्ष 2021 में सदर थाना दर्ज मामले में कोर्ट में पेश करने के लिए लाई थी। आरोपी की पेशी के बाद पुलिस लौट रही थी। फायरिंग में रवि के अलावा उसे छुड़वाने आया बुआ का बेटा रोहतक के कानाखेड़ी निवासी अंकित की भी मौत हुई है। इसके अलावा दो अन्य बदमाश खेतों से होते हुए फरार हो गए।

वहीं वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी मौके पर पहुंची और निरीक्षण किया। पुलिस के मुताबिक सोनीपत के जागसी निवासी रवि फरीदाबाद जेल में बंद था। रवि के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। मृतक रवि के खिलाफ फतेहाबाद के सदर थाना में वर्ष 2021 में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज हुआ था।

इस मामले में फरीदाबाद पुलिस एएसआई अनिल के नेतृत्व में फतेहाबाद कोर्ट में पेश करने के लिए लेकर आई थी। पेशी के बाद दोपहर को फरीदाबाद पुलिस रवि को लेकर वापस फरीदाबाद लौट रही थी। लघुशंका के लिए पुलिस टीम बड़ोपल में टॉप फैमिली ढाबा पर रुकी। जब टीम वापस चलने लगी तो तीन से चार युवक बाइक पर आए और आते ही फायरिंग कर रवि को छुड़वाने का प्रयास किया।

इस पर फरीदाबाद पुलिस टीम ने जवाब में फायरिंग की। इस दौरान एक गोली अंकित के सिर में गोली लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं रवि को भी गोली लगी जो कि मौके पर बेहोश हो गया। इसके अलावा पुलिसकर्मी एचसी सरजीत भी फायरिंग में घायल हो गया। पुलिसकर्मी सरजीत और बदमाश रवि को नागरिक अस्पताल में लाया गया। यहां पर जांच के बाद रवि को मृत घोषित कर दिया जबकि पुलिसकर्मी सरजीत का उपचार चल रहा है।

मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी ने खुद को मारी गोली

फायरिंग के दौरान एक बदमाश खेतों के रास्ते भागने लगा। उसके पीछे फतेहाबाद सीआईए की टीम लगी हुई थी। खासा महाजन और सारंगपुर के बीच में बदमाश ने घिरा देखकर को खुद को गोली मार मार ली। आरोपी की पहचान मनोज के रूप में हुई है। इस पर टीम ने आरोपी को पकड़ लिया और उसे लेकर नागरिक अस्पताल में लेकर आई। जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। एसपी आस्था मोदी ने इस वारदात में गाड़ी और कुछ और बदमाशों के शामिल होने की आशंका जताई है।

– फरीदाबाद पुलिस वर्ष 2021 के मामले में आरोपी को कोर्ट में पेश करने के लिए लाई थी और पेशी के बाद लौट रही थी। टीम यहां ढाबा पर रुकी थी। जांच में अभी तक सामने आया है कि कुछ युवक आए और उन्होंने फायरिंग करके भगाने का प्रयास किया। इस दौरान जवाब में पुलिस ने फायरिंग की है, जिसमें दो लोगों को गोली लगी है। इसमें एक वो है, जिसे कोर्ट में पेश करने के लिए लाया गया था और दूसरा छुड़वाने में शामिल था। फिलहाल मामले में जांच जारी है।

– आस्था मोदी, पुलिस अधीक्षक, फतेहाबाद

फतेहाबाद के गांव बड़ोपल में होटल पर हुई बदमाशों के साथ मुठभेड़ में घायल पुलिसकर्मी सरजीतसंवाद

फतेहाबाद के गांव बड़ोपल में होटल पर हुई बदमाशों के साथ मुठभेड़ में घायल पुलिसकर्मी सरजीतसंवाद

[ad_2]

Charkhi Dadri News: मांगों के समर्थन में एसडीएम कार्यालय के बाहर भूख हड़ताल पर बैठे किसान  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: मांगों के समर्थन में एसडीएम कार्यालय के बाहर भूख हड़ताल पर बैठे किसान Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: समाधान शिविर में एसडीएम ने सुनीं समस्याएं  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: समाधान शिविर में एसडीएम ने सुनीं समस्याएं Latest Haryana News