{“_id”:”67be05f4176634628b069f02″,”slug”:”officials-took-action-against-hotels-and-dhabas-15-domestic-gas-cylinders-seized-fatehabad-news-c-127-1-ftb1003-129878-2025-02-25″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: होटलों और ढाबों पर कार्रवाई, 15 घरेलू गैस सिलिंडर जब्त”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फतेहाबाद में दुकान पर मिले घरेलु सिलिंडरों को कब्जे में लेते हुए अधिकारीस्त्रोत विभाग
फतेहाबाद। खाद्य आपूर्ति एवं नियंत्रण विभाग की ओर से गठित की गई टीम ने मंगलवार को शहर के कई होटलों, ढाबों व दुकानों पर छापे मारे। टीम की इस कार्रवाई के दौरान दुकानदारों व होटल और ढाबा संचालकों में हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने कार्रवाई के दौरान 15 घरेलू गैस सिलिंडर जब्त किए।
Trending Videos
खाद्य आपूर्ति एवं नियंत्रण विभाग की इस कार्रवाई का पता अन्य दुकानदारों को पता चला तो वे दुकानें बंद करके चले गए। डीएफएससी विनीत जैन द्वारा गठित की गई टीमों ने जवाहर चौक, डीएसपी रोड, भूना रोड और हिसार रोड के विभिन्न होटलों और ढाबों पर छापे मारे। टीम ने हरिओम स्वीट से 11 घरेलू गैस सिलिंडर व जवाहर चौक में बने मुल्तानी ढाबा से चार घरेलू गैस सिलिंडर बरामद किए।
सहायक खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी नरेंद्र अहलावत ने बताया कि यह कार्रवाई घरेलू गैस सिलिंडरों के अवैध रूप से उपयोग को रोकने के लिए की गई है। टीम ने इस गाड़ी में गैस भरने वाली एक दुकान पर जांच की लेकिन वहां पर टीम को कुछ नहीं मिला।
टीम के साथ पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। टीम में सहायक खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी के अलावा इंस्पेक्टर संदीप लोहान, कुलदीप, सब इंस्पेक्टर जितेंद्र सहित बस स्टैंड चौकी इंचार्ज प्रगट सिंह आदि मौजूद रहे। खाद्य आपूर्ति एवं नियंत्रण विभाग की ओर से पुलिस को भी कार्रवाई करने के लिए लिखा गया था।