{“_id”:”67aa44922d1a1d8a5b0497fd”,”slug”:”pits-dug-to-lay-gas-pipelines-are-causing-accidents-fatehabad-news-c-128-1-svns1027-133002-2025-02-10″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: हादसों का कारण बन रहे गैस पाइप लाइन डालने के लिए खोदे गए गड्ढे”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
टूटी हुई सड़क ।
डबवाली। शहर में गैस पाइप लाइन डालने के लिए खोदे गए गड्ढे हादसों का कारण बन रहे हैं। इस समस्या को लेकर नगर परिषद डबवाली ने तीन एजेंसियों पर कार्रवाई की है।
Trending Videos
शहरवासी अशोक कुमार, रवि कुमार, विनय, विकास, जगजीत सिंह, मनफूल सिंह, जोगिंदर सिंह, रामनिवास, संदीप कुमार, बलराज, राजकुमार व ओम प्रकाश ने बताया कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कहीं गलियों को नए सिरे से बनाने के लिए उखाड़कर छोड़ दिया गया है तो कहीं गैस पाइप डालने के नाम पर जगह-जगह गड्ढे खोदकर इन्हें अच्छे से भरा नहीं गया। इस कारण आए दिन लोग हादसों का शिकार होकर चोटिल हो रहे हैं। नगर परिषद अधिकारियों को इसकी शिकायत की जाती है तो खानापूर्ति के नाम पर एक ही आश्वासन दिया जाता है कि जल्द ही समस्या का समाधान हो जाएगा, लेकिन समस्या जस की तस ही बनी रहती है।
—————–
अतिक्रमण के कारण पैदल जाना हुआ मुश्किल
शहरवासियों ने बताया कि शहर में जाम के कारण हालात बेहद खराब हैं। कई इलाके तो ऐसे हैं जहां वाहन तो क्या पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। ट्रैफिक पुलिस प्रशासन द्वारा उठाए गए कदम नाकाफी साबित हो रहे हैं। यातायात पुलिस केवल चालान काटने में मशगूल रहती है। इससे आगे व्यवस्था बनाने को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा।
————–
एजेंसी को ठीक करनी होगी सड़क : ईओ
इस संबंध में नगर परिषद कार्यकारी अभियंता राकेश पूनिया ने बताया कि गैस पाइप लाइन के लिए एजेंसी ने जो गड्ढे या गली उखाड़ी है। उसे मिट्टी डालकर अच्छे से भरा गया है, उसे ठीक करने हेतु टेंडर लगाए जा रहे हैं। भविष्य में जो एजेंसी कार्य करेगी, वह गड्ढे खुद भरकर सड़क ठीक करेगी। जो एजेंसी सही तरह से सड़कों को लेकर कार्य नहीं कर रही है, उसके खिलाफ कार्रवाई जारी है। तीन फर्मों पर कार्रवाई अभी तक की गई है।