[ad_1]
जाखल में सब्जी विक्रेता की गाड़ी के तोड़े गए शीशे।
जाखल। नई बस्ती के पास तीन बाइक सवार युवकों ने सब्जी विक्रेता पर डंडों से हमला कर उसकी गाड़ी का शीशा तोड़ दिया। इसके बाद हमलावर मौके से भाग गए।
घटना पास में लगे कैमरों में कैद हो गई। पीड़ित सब्जी विक्रेता नई बस्ती निवासी विक्की कुमार ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। विक्की कुमार ने बताया कि वह टाटा एस पर सब्जी बेचने का कार्य करता है। शुक्रवार शाम को वह सब्जी बेचने के लिए नई बस्ती के रेलवे रोड पर खड़ा था। उसी दौरान स्टेशन की तरफ से बाइक पर आए तीन युवकों ने डंडों से उसकी गाड़ी को तोड़ना शुरू कर दिया।
विक्की के अनुसार, जब उसने विरोध किया तो युवकों ने डंडों से उस पर भी हमला कर दिया। इससे उसे काफी चोटें आई हैं। उसके शोर मचाने पर हमलावर मौके से फरार हो गए। सब्जी विक्रेता विक्की ने तत्काल इसकी सूचना डायल 112 पर पुलिस को दी। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
[ad_2]