in

Fatehabad News: हनीट्रैप का शिकार बने रिटायर्ड सूबेदार, 5.35 लाख रुपये ऐंठे Haryana Circle News

Fatehabad News: हनीट्रैप का शिकार बने रिटायर्ड सूबेदार, 5.35 लाख रुपये ऐंठे  Haryana Circle News

[ad_1]

भूना। कस्बे के रिटायर्ड सूबेदार से हनीट्रैप के जरिये 5 लाख 35 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि भीम आर्मी से जुड़े पदाधिकारियों और एक महिला ने मिलकर झूठे छेड़छाड़ के केस में फंसाने की धमकी देकर रुपये ऐंठे हैं। इस बारे में रिटायर्ड सूबेदार ने पुलिस को शिकायत दी है।

रिटायर्ड सूबेदार ने बताया कि आरोपी कुलदीप बौद्ध व उसके साथी टेकाराम ने मकान किराये पर लेने के लिए संपर्क किया और कहा कि वे गरीब परिवार से हैं और भूना में रहना चाहते हैं। मानवीयता के आधार पर उन्होंने मकान किराये पर दे दिया। कुछ दिन बाद महावीर, उसकी पत्नी, दो बेटे और एक लड़की मकान में रहने लगे। घर की सफाई न होने और अनुशासनहीनता के कारण मकान खाली करने को कहा। इसके बाद 14 जून को कुलदीप बौद्ध, जो खुद को राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल नहला का टीजीटी इंग्लिश अध्यापक बताता है, अपने साथी भीम आर्मी के जिला महासचिव रमन बैंस, टेकाराम, हरपाल बौद्ध के साथ उनके घर आया। उन्होंने आरोप लगाया कि सूबेदार ने महावीर की पत्नी के साथ छेड़छाड़ की है और अब उसे जेल जाना पड़ेगा। बदनामी का डर दिखाकर उक्त लोगों ने 11 लाख रुपये मांगे। पीड़ित ने बताया कि मानसिक दबाव और सामाजिक प्रतिष्ठा के चलते उनके मन में आत्महत्या तक का विचार आया। परिजनों की समझाइश के बाद उन्होंने आरोपियों से समझौता कर 5.35 लाख रुपये दे दिए। यह रकम 15 जुलाई को टेकाराम के कहने पर उसके घर पर कुलदीप बौद्ध, रमन बैंस और अन्य को सौंपी गई।

आरोप है कि इस दौरान भी रिटायर्ड सूबेदार को अपमानित किया गया और शेष राशि जल्द देने का दबाव बनाया। पीड़ित के अनुसार उनके पास आरोपियों के बीच हुई बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग भी मौजूद है। उन्होंने महादेव नर्सरी निवासी महावीर, उसकी पत्नी, कुलदीप बौद्ध, रमन बैंस, टेकाराम, हरपाल बौद्ध और दिनेश बौद्ध के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी।

उधर, थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि रिटायर्ड सूबेदार की ओर से रुपये की ठगी की शिकायत मिली है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जांच में आरोप सिद्ध होने पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

आरोप निराधार

वहीं, भीम आर्मी से जुड़े दिनेश बौद्ध और रमन बैंस ने सभी आरोपों को झूठा और षड्यंत्र का हिस्सा बताया है। उन्होंने कहा कि वायरल हो रही ऑडियो रिकॉर्डिंग को भी साजिश के तहत फैलाया गया है। उनका कहना है कि महिला के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ का मामला उनके संज्ञान में नहीं है और न ही उन्होंने किसी प्रकार की राशि ली है।

[ad_2]

शिक्षिका हत्याकांड: दिल्ली एम्स में तीसरी बार होगा मनीषा का पोस्टमार्टम, भिवानी पुलिस शव को लेकर हुआ रवाना Latest Haryana News

शिक्षिका हत्याकांड: दिल्ली एम्स में तीसरी बार होगा मनीषा का पोस्टमार्टम, भिवानी पुलिस शव को लेकर हुआ रवाना Latest Haryana News

टाइमपास या दोस्तों को चैलेंज करने के लिए खेलें ये मल्टीप्लेयर गेम्स, एंड्रॉयड और आईफोन के लिए फ Today Tech News

टाइमपास या दोस्तों को चैलेंज करने के लिए खेलें ये मल्टीप्लेयर गेम्स, एंड्रॉयड और आईफोन के लिए फ Today Tech News