in

Fatehabad News: हत्या के लिए योजना बनाकर बाइक और हथियार उपलब्ध करवाने का आरोपी पकड़ा Latest Haryana News

[ad_1]

The accused of planning the murder and providing bike and weapons was caught

फतेहाबाद में हत्या मामले में पकड़े गए आरोपी को कोर्ट में पेश करने ले जाते पुलिस कर्मचारी व सा​थ

फतेहाबाद। सतीश कॉलोनी के पास काठमंडी निवासी हुए बलराज उर्फ गोली हत्याकांड मामले में शहर फतेहाबाद पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी ईश्वर निवासी नुहियांवाली सिरसा के पास से पुलिस ने एक पिस्तौल 9 एमएम व दो बाइक बरामद की हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपी हत्या की योजना बनाने और बाइक उपलब्ध करवाने में शामिल था।

Trending Videos

आरोपी ईश्वर पहले पकड़े गए आरोपी अबोहर निवासी बिंदू का साथी है। आरोपी ने शूटरों को पिस्तौल उपलब्ध करवाया था। वारदात के बाद आरोपियों को भगाने में ईश्वर ने मदद की थी। शूटर बाइक और पिस्तौल ईश्वर के पास छोड़कर फरार हो गए थे। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है। मामले में मास्टरमाइंड आरोपी बलराज उर्फ बबलू, विकास उर्फ गोलू, मुकेश उर्फ मुकेशिया, संजय उर्फ संजू व बिंदू कुमार समेत 13 आरोपी पहले ही पकड़े जा चुके हैं।

बलराज की रंजिशन की गई थी हत्या

पुलिस पूछताछ में सामने आया था कि बहबलपुर निवासी बलराज उर्फ बल्लू और बलराज उर्फ गोली के बीच झगड़ा हुआ था। इस झगड़े में बलराज उर्फ गोली ने बलराज उर्फ बल्लू की टांग तोड़ दी थी। इसी रंजिश के चलते 15 जून की शाम को जब बलराज उर्फ गोली स्वामी नगर की तरफ से आ रहा था और अपने घर जा रहा था तो सतीश कॉलोनी के पास फायरिंग की गई थी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था और अगले दिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी। इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की अलग-अलग पांच टीमें गठित की गई थी। पुलिस टीमों ने कार्रवाई करते हुए 13 आरोपियों को जून में ही गिरफ्तार कर लिया था जबकि 14वें आरोपी को अब गिरफ्तार किया गया है।

सादुलशहर में दिए गए थे पिस्तौल और बाइक

जांच अधिकारी कश्मीर सिंह का कहना है कि जांच में सामने आया है कि शूटर वारदात के बाद सादुलशहर पहुंचे थे। यहां पर आरोपी ईश्वर पहले से मौजूद था। शूटर ईश्वर को पिस्तौल और बाइक देकर फरार हो गए थे। आरोपी ईश्वर के आपराधिक रिकॉर्ड को लेकर संबंधित थाने से रिपोर्ट मांगी गई है।

काठमंडी निवासी बलराज उर्फ गोली की हत्या मामले में एक और आरोपी पकड़ा है। आरोपी साजिश में शामिल था। कोर्ट में पेश करके दो दिन के रिमांड पर लिया गया है।

– जयपाल सिंह, डीएसपी

[ad_2]
Fatehabad News: हत्या के लिए योजना बनाकर बाइक और हथियार उपलब्ध करवाने का आरोपी पकड़ा

Fatehabad News: स्ट्रीट लाइट के बिल में होगी 10 फीसदी की कटौती, नगर परिषद रखेगी सुरक्षा राशि Latest Haryana News

Haryana: करनाल में पुलिस की तीन बदमाशों से हुई मुठभेड़, एक की टांग में लगी गोली Latest Haryana News